March 11, 2025 5:01 AM

Menu

Sonbhadra News : गैंगस्टर एक्ट के तहत पिपरी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 25.5 लाख रुपये की अवैध संपत्ति कुर्क

Sonbhadra News : "सोनभद्र पुलिस ने अपराध से अर्जित संपत्ति पर कसा शिकंजा, गैंगस्टर एक्ट के तहत दो व्यक्तियों की ट्रक और कार जब्त, कुल 25.5 लाख रुपये की संपत्ति कुर्क"
  • दो व्यक्तियों के वाहन जब्त, पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर संपत्ति जब्तीकरण अभियान के तहत कार्रवाई

Sonbhadra News | Sonprabhat | U. Gupta

पिपरी, सोनभद्र : थाना पिपरी पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत कड़ी कार्रवाई करते हुए अपराध से अर्जित 25.5 लाख रुपये की अवैध संपत्ति कुर्क कर ली है। पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देश एवं अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय व क्षेत्राधिकारी पिपरी के कुशल मार्गदर्शन में चलाए जा रहे संपत्ति जब्तीकरण अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई।

गैंगस्टर एक्ट के तहत थाना पिपरी में पंजीकृत मु0अ0सं0 06/2025 धारा 3(1) गैंगस्टर अधिनियम से जुड़े व्यक्तियों की अवैध संपत्ति को जब्त करने का आदेश जिलाधिकारी सोनभद्र द्वारा जारी किया गया था। आदेश के अनुपालन में निरीक्षक श्रीराम सिंह यादव एवं पुलिस टीम ने यह जब्तीकरण किया।

इन व्यक्तियों के विरुद्ध की गई कार्रवाई

  1. विद्यासागर मिश्रा (निवासी पालघर, मुंबई, मूल निवासी जौनपुर) – इनकी एक ट्रक (MH48CQ2382) जिसकी कीमत ₹23.50 लाख है, जब्त कर ली गई।
  2. सैयद फजल (निवासी औरंगाबाद, महाराष्ट्र) – इनकी एक कार (MH20CS7778) जिसकी कीमत ₹2 लाख है, जब्त कर ली गई।

जब्त किए गए दोनों वाहन थाना पिपरी, जनपद सोनभद्र परिसर में खड़े कराए गए हैं।

पुलिस टीम ने दिया सराहनीय योगदान

इस कार्रवाई में पिपरी थाना प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ प्रताप सिंह, निरीक्षक श्रीराम सिंह यादव, कांस्टेबल जितेंद्र कुमार पटेल, हेड कांस्टेबल महेश सरोज और हेड कांस्टेबल राजेश पासवान ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

प्रशासन ने दिया सख्त संदेश

पुलिस की इस कार्रवाई से यह साफ हो गया है कि अपराध से अर्जित संपत्ति पर अब कानूनी शिकंजा और कड़ा होगा। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जनपद में अपराध व अवैध गतिविधियों के विरुद्ध लगातार कठोर कार्रवाई की जाएगी और किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा।

 Read Also – रिहंद जलाशय में कोल माइंस का जहरीला अपशिष्ट, बढ़ते प्रदूषण से जनजीवन संकट में

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On