July 1, 2025 8:22 PM

Menu

Sonbhadra News: घने जंगलों में क्षेत्राधिकारी सदर की अगुवाई में कांबिंग ऑपरेशन

Sonbhadra News| संवाददाता – वेदव्यास सिंह मौर्य

सोनभद्र । जिले में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए पुलिस लगातार सतर्कता बरत रही है। इसी कड़ी में शुक्रवार को क्षेत्राधिकारी सदर रणधीर कुमार मिश्र ने रायपुर थाना प्रभारी एवं पुलिस बल के साथ चौखड़ा देवरी के घने जंगलों में सघन कांबिंग अभियान चलाया।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में चला अभियान
यह ऑपरेशन पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा और अपर पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी के निर्देशन में किया गया। जंगल में मौजूद हर गतिविधि पर कड़ी नजर रखी गई और संदिग्ध व्यक्तियों की गहन जांच की गई।

संदिग्धों की सघन चेकिंग और दिशा-निर्देश जारी
कांबिंग के दौरान पुलिस अधिकारियों ने संदिग्ध व्यक्तियों की गहनता से चेकिंग की और स्थानीय पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी प्रदान किए ताकि किसी भी आपराधिक या आतंकी खतरे से समय रहते निपटा जा सके।

आतंकी हमले के बाद देशभर में अलर्ट
गौरतलब है कि हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने “ऑपरेशन सिंदूर” के तहत सख्त कार्रवाई की है। इससे भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति बन गई है और देशभर में सतर्कता बढ़ा दी गई है।

मॉक ड्रिल से आमजन को किया जा रहा जागरूक
सरकार द्वारा सभी जिलों, कस्बों और विद्यालयों में मॉक ड्रिल आयोजित की जा रही है ताकि छात्र-छात्राओं और आम जनता को युद्ध जैसी आपात स्थितियों से निपटने के लिए प्रशिक्षित किया जा सके।

स्थानीय लोगों में बढ़ा सुरक्षा का भरोसा
इस अभियान के जरिए पुलिस ने यह संदेश देने का प्रयास किया है कि किसी भी संदिग्ध या आपराधिक गतिविधि को बख्शा नहीं जाएगा। क्षेत्राधिकारी द्वारा जंगल में की गई कांबिंग से स्थानीय लोगों में सुरक्षा को लेकर भरोसा और आत्मविश्वास बढ़ा है।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On