Sonbhadra News/Report: वेदव्यास सिंह मौर्य
सोनभद्र। जिले के रायपुर थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार करने में रायपुर पुलिस ने सफलता पाई है। बता दें कि चौकी प्रभारी सर ईगढ़ चन्द्र भान सिंह को मुखवीर द्वारा सूचना मिली कि नकटुआ बंधी चौराहा के पास एक नवयुवक बैग में गांजा लेकर कहीं जाने के फिराक में है।
तत्काल मय हमराही मौके पर पहुंच कर पकड़ लिए। तलाशी लेने पर एक बैंग में एक किलो सात आठ सौ ग्राम गांजा बरामद हुआ। नाम पता रोशन यादव पुत्र राजकुमार यादव निवासी तेंदुआ पोस्ट व थाना रायपुर सोनभद्र।
दुसरा मामला करही मोड़ पर एक बैंग में दो किलो सात सौ ग्राम गांजा के साथ प्रिंस कुमार यादव पुत्र अमर नाथ यादव निवासी तेंदुआ पोस्ट व थाना रायपुर जिला सोनभद्र को उपनिरीक्षक नरेंद्र सिंह व थाना प्रभारी रामदरश राम मय हमराही ने गिरफ्तार किया। दोनों मामलों में 8/20 नारकोटिक्स एक्ट में जेल भेज दिया गया।
info@sonprabhat.live