April 4, 2025 11:48 PM

Menu

Sonbhadra News : चेतवा में आग से 15 बीघा प्लांटेशन खाक, सूचना के बावजूद नहीं पहुँचा फायर टेंडर

Sonbhadra News | Vinod Gupta

बीजपुर, सोनभद्र : थाना क्षेत्र अंतर्गत जरहा गाँव के टोला चेतवा में रविवार दोपहर अज्ञात कारणों से एक किसान के प्लांटेशन में भीषण आग लग गई। आग इतनी विकराल थी कि कुछ ही देर में पूरे प्लांटेशन को अपनी चपेट में ले लिया। पीड़ित किसान ने तुरंत बीजपुर पुलिस स्टेशन और एनटीपीसी सीआईएसएफ के फायर टेंडर को सूचना दी, लेकिन न तो पुलिस मौके पर पहुँची और न ही दमकल की गाड़ी। घबराए ग्रामीणों ने सामूहिक प्रयास से किसी तरह आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक भारी क्षति हो चुकी थी।

किसान का 15 बीघा प्लांटेशन जलकर राख

जानकारी के अनुसार, चेतवा निवासी राजकुमार सिंह का 15 बीघा प्लांटेशन था, जिसमें बांस, शीशम, सागौन और यूकेलिप्टस जैसी कीमती प्रजातियों के हजारों पौधे लगे थे। अचानक लगी आग ने देखते ही देखते पूरे क्षेत्र को अपनी चपेट में ले लिया। स्थानीय लोगों का कहना है कि आग कैसे लगी, इसकी स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई, लेकिन जब लपटें तेज हुईं, तो अफरा-तफरी मच गई।

दमकल की लापरवाही, ग्रामीणों ने खुद बुझाई आग

आग लगने की सूचना तुरंत प्रशासन को दी गई, लेकिन कोई मदद नहीं पहुँची। ग्रामीणों ने पानी और पेड़ों की टहनियों की मदद से किसी तरह आग पर नियंत्रण पाया। गनीमत रही कि आग रिहायशी इलाके तक नहीं पहुँची, अन्यथा बड़ा नुकसान हो सकता था।

प्रशासन की उदासीनता पर आक्रोश

स्थानीय लोगों ने फायर टेंडर और पुलिस की इस लापरवाही पर गहरा रोष व्यक्त किया है। क्षेत्रीय लोगों की मांग है कि प्रशासन इस घटना की जांच करे और जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। वहीं, किसान राजकुमार सिंह को हुए नुकसान का उचित मुआवजा दिए जाने की भी मांग उठ रही है।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On