July 23, 2025 12:28 AM

Menu

Sonbhadra News: चैत्र नव वर्ष पर सोनांचल आईटीआई में 80 छात्रों को निःशुल्क टैबलेट वितरण

Sonbhadra News | Jitendra Chandravanshi

दुद्धी, सोनभद्र: चैत्र नव वर्ष प्रतिपदा विक्रम संवत 2082 के शुभ अवसर पर सोनांचल औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, दुद्धी में भारत सरकार द्वारा प्रदत्त 80 छात्रों को निःशुल्क टैबलेट वितरित किए गए। यह कार्यक्रम मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों के कर-कमलों द्वारा संपन्न हुआ।

कार्यक्रम की मुख्य बातें:

  • मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश मोहन ने पर्यावरण संरक्षण, सरकार की विकास योजनाओं और तकनीकी शिक्षा की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए छात्रों को नव वर्ष की शुभकामनाएँ दीं।
  • विशिष्ट अतिथि भाजपा मंडल अध्यक्ष दीपक शाह ने छात्रों को शिक्षा के साथ-साथ चरित्र निर्माण के महत्व को समझाने का आह्वान किया। उन्होंने गुरु और माता-पिता के बताए मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी।
  • भाजपा जिला संयोजक एवं वरिष्ठ नेता रामेश्वर राय ने भारत की सामरिक एवं विदेश नीति की प्रगति, डीआरडीओ द्वारा विकसित उन्नत तकनीकों और 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था की दिशा में उठाए जा रहे कदमों पर प्रकाश डाला।
  • भाजपा जिला मंत्री दिलीप पांडेय ने स्मार्टफोन और टैबलेट के सही उपयोग व दुरुपयोग की जानकारी दी तथा छात्रों को नव वर्ष की शुभकामनाएँ दीं।
  • नगर पंचायत दुद्धी के स्वच्छता मिशन ब्रांड एम्बेसडर जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ने छात्रों से तकनीकी शिक्षा में दक्षता प्राप्त कर अपने भविष्य को उज्ज्वल बनाने की प्रेरणा दी।

टैबलेट वितरण समारोह का शुभारंभ

कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन से हुई। इस अवसर पर युवा मोर्चा महामंत्री विकास मद्धेशिया, मंडल मंत्री अंशुमान राय (एडवोकेट) सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

संयोजन एवं व्यवस्थाएँ

स्मार्टफोन एवं टैबलेट वितरण कार्यक्रम का संयोजन प्रबंधक वंदना श्रीवास्तव और सह-प्रबंधक कौशल पांडेय द्वारा किया गया। इस अवसर पर अध्यापकगण रोहित पांडेय, प्रांजल श्रीवास्तव, अलका गुप्ता, अस्मिता गोस्वामी समेत सैकड़ों छात्र एवं स्टाफ उपस्थित रहे।

यह कार्यक्रम छात्रों को तकनीकी रूप से सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On