Sonbhadra News/Report: जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ब्यूरों चीफ सोनभद्र
दुद्धी, सोनभद्र। तहसील के थाना विढमगंज से महज 100 मीटर दूर रिवां रांची राष्ट्रीय राजमार्ग के मुड़ीसेमर तिराहे पर शनिवार की रात्रि शांति बीज भंडार से चोरों ने सीमेंट का सीट पर ईंट की जोड़ाई को हटाकर दुकान में रखा कुल ₹40,000 हजार रुपए नगद की चोरी कर ली।
रविवार की सुबह दुकान पर जब दुकान मालिक ने पहुंच कर दुकान खोला तो देखा कि दुकान की पिछले हिस्से का दीवार का ईंट और सीट तोड़ा गया है। जिसे देख दुकान मालिक अवाक रह गया। तुरंत रखा गया पैसे को पेटी में देखा तो महाजन को देने वाली रकम कुल ₹40,000 हजार रुपए पेटी से गायब है।
इस वारदात की सूचना दुकानदार ने पुलिस को दी जो सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया। और दुकान मालिक को थाने आकर प्रार्थना पत्र देने की बात कही, सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार आपको बता दें कि रघुराज मेहता प्रत्येक दिन की भांति शनिवार की शाम लगभग 7:00 बजे दुकान बंद कर अपने घर के लिए चले गए थे और जिसके बाद रात्रि में चोरी होने की घटना हुई जब सुबह दुकान मालिक रघुराज मेहता दुकान खोला तो चोरी होने की घटना से अवगत हुए।
रघुराज मेहता के द्वारा थाने पर लिखित प्रार्थना पत्र देने पर उप प्रभारी निरीक्षक सुरेशचंद्र यादव ने घटना स्थल पहुंचे और चोरी होने की घटना को दुकान मालिक रघुराज मेहता से बाबत जानकारी ली जिसमे उप प्रभारी निरीक्षक सुरेशचंद्र यादव ने दुकान मालिक रघुराज मेहता को आश्वाशन देते हुए कहा कि जल्द ही चोरी करने वाले चोरों की खुलासा की जाएगी। बताते चलें कि इस घटना से बाकी के दुकानदारों में दहशत व्याप्त है स्थानीय दुकानदारों ने प्रशासन विभाग से रात्रि में पुलिस गस्त करने की मांग उठाई है।