August 3, 2025 12:26 AM

Menu

Sonbhadra News : जंगल विभाग बना आदिवासियों व दलितों की प्यास का दुश्मन, ग्रामीणों का फूटा आक्रोश

Sonbhadra News |वेदव्यास सिंह मौर्य | सोनप्रभात, सोनभद्र

सोनभद्र। जनपद सोनभद्र के नगवां ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत सिकरवार के साड़ सोत गांव में पेयजल संकट एक गंभीर समस्या का रूप ले चुका है। गांव के आदिवासी व दलित समुदाय के लोग वर्षों से साफ पेयजल के लिए संघर्ष कर रहे हैं। ऐसे में जब सरकार की “हर घर नल-जल योजना” अंतर्गत जल जीवन मिशन के तहत पाइपलाइन बिछाकर राहत देने की कोशिश की गई, तो चंदौली जनपद का वन विभाग राह का सबसे बड़ा रोड़ा बन गया।

पाइपलाइन बिछाने में डाला गया रोड़ा

गांव में जब जल निगम ने पाइपलाइन बिछाने का कार्य शुरू किया, तब भी चंदौली जिले के वन विभाग के कर्मचारियों ने आपत्ति जताई थी, लेकिन काफी प्रयासों के बाद अंततः पाइपलाइन बिछाई गई और ग्रामीणों को पहली बार साफ पानी उपलब्ध हुआ।

वन विभाग पर पाइपलाइन को क्षतिग्रस्त करने का आरोप

हाल ही में, शनिवार दोपहर, वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा रोड किनारे बिछी पाइपलाइन को उखाड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया गया। यह देख ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। जब वे रोजमर्रा के कार्यों से घर लौटे तो टूटी पाइपलाइन देख कर ग्राम प्रधान और डायल 112 को सूचना दी गई, और जंगल विभाग के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया

वन विभाग का इंकार, लेकिन ग्रामीणों में उबाल

जब इस मुद्दे को लेकर वन विभाग के दरोगा से बात की गई, तो उन्होंने पाइपलाइन को क्षतिग्रस्त करने की बात से साफ इंकार कर दिया। लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि यह जंगल विभाग की दबंगई है, जिसे अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो वे जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन करेंगे।

मानवता से ऊपर वन विभाग?

ग्रामीणों का सवाल है – “क्या वन विभाग का कानून इंसान की जिंदगी से बड़ा है?”
पानी के अभाव में आदिवासी व दलित परिवारों के घरों में चूल्हे नहीं जल पा रहे हैं, और लोग दूषित जल पीने को मजबूर हैं।

जल निगम का जवाब

जब इस मामले को लेकर अधिशासी अभियंता जल निगम अरुण सिंह से संपर्क किया गया, तो उन्होंने बताया, “हम वन विभाग, चंदौली के संपर्क में हैं। जल्दी ही परमिशन लेकर पाइपलाइन को अंडरग्राउंड कर दिया जाएगा ताकि भविष्य में कोई परेशानी न हो।”

प्रदर्शन में शामिल प्रमुख ग्रामीण

हिरालाल, शारदा भारती, संजय, गोपाल, राकेश, समसेर, राम बचन, बनारसी, फुलवा देवी, लक्षमीना, बचीया, सोना, धनमतिया, कलावती, परियारी, रामावती सहित अनेक ग्रामीणों ने प्रदर्शन में भाग लिया।


Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On