March 12, 2025 1:03 AM

Menu

Sonbhadra News : जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने की शांति समिति बैठक, होली व रमजान को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के दिए निर्देश

Sonbhadra News : आगामी त्योहारों को सौहार्दपूर्ण और सुरक्षित माहौल में मनाने के लिए जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने की शांति समिति बैठक, अफवाहों से बचने और कानून-व्यवस्था बनाए रखने पर दिया जोर

Sonbhadra News l Sonprabhat l Jitendra Kumar Chandravanshi Bureau Chief Sonbhadra

दुद्धी, सोनभद्र। आगामी होली और रमजान के मद्देनजर शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु सोमवार को थाना दुद्धी में जिलाधिकारी सोनभद्र बी.एन. सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जनपद के धर्मगुरुओं, प्रबुद्ध नागरिकों, गणमान्य व्यक्तियों और प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति रही।

जनपद में आयोजित की गईं पीस कमेटी की बैठकें

जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी और थाना प्रभारी द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में धर्मगुरुओं, गणमान्य व्यक्तियों, ग्राम प्रधानों, डीजे संचालकों, नगर पंचायत विभाग एवं विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ शांति समिति की बैठकें आयोजित की गईं। इन बैठकों का उद्देश्य आगामी त्योहारों को सौहार्दपूर्ण और शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराना था।

शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील

बैठक के दौरान जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने सभी धर्मगुरुओं एवं नागरिकों से अपील की कि वे त्योहारों को शांतिपूर्ण और सद्भावपूर्ण तरीके से मनाएं। उन्होंने कहा कि प्रशासन सभी नागरिकों के सहयोग से सुनिश्चित करेगा कि किसी प्रकार की अराजकता न फैले। साथ ही, समाज में शांति और सद्भाव बनाए रखने के लिए हर व्यक्ति को जागरूक रहने की आवश्यकता है।

अफवाह फैलाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई

सोशल मीडिया के दुरुपयोग और अफवाहों को लेकर अधिकारियों ने सतर्कता बरतने की अपील की। किसी भी प्रकार की भ्रामक सूचना या अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, नागरिकों से अनुरोध किया गया कि वे किसी भी संदिग्ध जानकारी की पुष्टि किए बिना उसे न फैलाएं और प्रशासन को तुरंत सूचित करें।

अधिकारियों को दिए गए दिशा-निर्देश

बैठक में उपस्थित प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में सतर्क दृष्टि बनाए रखें। कानून-व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक उपाय किए जाएं ताकि सभी नागरिक निर्भय होकर अपने त्योहार मना सकें।

प्रशासन की इस पहल से उम्मीद की जा रही है कि जनपद में होली और रमजान के दौरान शांति और सौहार्द बना रहेगा तथा सभी समुदाय मिलकर इन त्योहारों को उत्साहपूर्वक मनाएंगे।

Read also – पिपरी पुलिस की बड़ी कार्रवाई: गैंगस्टर एक्ट के तहत 25.5 लाख की अवैध संपत्ति कुर्क

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On