August 1, 2025 12:38 PM

Menu

Sonbhadra News: जिला अस्पताल लोढ़ी से अपहृत नवजात शिशु सकुशल बरामद, दो व्यक्ति गिरफ्तार

Sonbhadra News | संवाददाता – संजय सिंह

सोनभद्र। थाना रॉबर्ट्सगंज क्षेत्र स्थित जिला अस्पताल लोढ़ी में एक अत्यंत संवेदनशील और अमानवीय घटना सामने आई। बीते दिनों अस्पताल से एक नवजात शिशु के लापता होने की सूचना ने पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया। इस घटना के संबंध में थाना रॉबर्ट्सगंज पर मु0अ0सं0-586/25 धारा 137(2) बी.एन.एस. के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया।

एसपी के निर्देश पर बनीं चार टीमें

घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक सोनभद्र श्री अशोक कुमार मीणा के निर्देश एवं अपर पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) के पर्यवेक्षण में, क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में चार विशेष टीमें गठित की गईं। इन टीमों ने तकनीकी सहायता, सीसीटीवी फुटेज, खुफिया सूचना और स्थानीय सुराग के आधार पर सतत प्रयास शुरू किए।

रामपुर गांव से नवजात बरामद, दो व्यक्ति गिरफ्तार

लगातार छानबीन के बाद मंगलवार दोपहर लगभग 1:30 बजे पुलिस टीम को बड़ी सफलता मिली। ग्राम रामपुर, थाना रामपुर बरकोनिया जनपद सोनभद्र से नवजात शिशु को सकुशल बरामद कर लिया गया। इस दौरान दो व्यक्तियों को भी गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार व्यक्तियों के नाम इस प्रकार हैं:

  1. ममता पत्नी स्वर्गीय संजू, उम्र 32 वर्ष
  2. श्रीनाथ पुत्र जमुना प्रसाद पनिका, उम्र 35 वर्ष
    (दोनों निवासी – ग्राम रामपुर, थाना रामपुर बरकोनिया, जनपद सोनभद्र)

गिरफ्तार महिला ने किया चौंकाने वाला खुलासा

पूछताछ के दौरान महिला ममता ने बताया कि उसके पति की मृत्यु के बाद वह अपने चचेरे देवर श्रीनाथ के साथ पत्नी की तरह रह रही थी। ममता के अनुसार, श्रीनाथ उससे बच्चा चाहता था, लेकिन नसबंदी होने के कारण वह गर्भवती नहीं हो सकती थी। उसने समाज में झूठ फैलाया कि वह गर्भवती है।

कुछ दिन पूर्व वह बीमारी का बहाना बनाकर जिला अस्पताल लोढ़ी में रह रही थी। वहीं एक महिला को नवजात हुआ, जिसे देखकर वह लालच में आ गई और उससे नजदीकी बना ली। मौका देखकर उसने अपने देवर के साथ नवजात को चुपचाप अस्पताल से निकाल लिया और टैम्पो के माध्यम से रॉबर्ट्सगंज, फिर रामगढ़ होते हुए अपने गांव रामपुर पहुँच गई।

गांव में बाँटी मिठाई, कहा- हुआ है बच्चा

गांव पहुँचते ही ममता ने दावा किया कि उसने बच्चा जन्मा है और इस खुशी में मिठाई भी बाँटी। हालांकि पुलिस की सतर्कता और सक्रियता से पूरा मामला उजागर हो गया और दोनों व्यक्तियों को नवजात शिशु के साथ पकड़ लिया गया।

पुलिस टीम की भूमिका सराहनीय

इस गंभीर घटना का सफल अनावरण करने वाली पुलिस टीम में शामिल रहे:

  • थानाध्यक्ष – कमल नयन दूबे (रामपुर बरकोनिया)
  • उ0नि0 – संजय सिंह (चौकी प्रभारी, लोढ़ी)
  • हे0का0 – नरेन्द्र सिंह यादव, अभिमन्यु यादव, रामसिंह
  • का0 – दीपक कुमार मिश्र, जयप्रकाश (एसओजी), रितेश पटेल, प्रेम प्रकाश, सत्यम पाण्डेय (एसओजी)
  • म0का0 – महिमा तिवारी (थाना रामपुर बरकोनिया)

इन सभी अधिकारियों और जवानों की त्वरित कार्यवाही, सतर्कता और सूझबूझ से एक मासूम की जान बच सकी और न्याय की राह आसान हुई।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On