December 23, 2024 6:55 AM

Menu

Sonbhadra News: जिले में पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत 8 दिसंबर से होगा

Sonbhadra News/Report: U. Gupta

सोनभद्र। जिले में पल्स पोलियो अभियान की तैयारी पूरी कर ली गई है। यह अभियान 8 दिसंबर से 16 दिसंबर तक चलेगा।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मुकुल आनंद पांडे ने बताया कि इस अभियान के तहत 5 वर्ष से कम आयु के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी। उन्होंने बताया कि इस अभियान के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

Image Source: Social Media

अधिकारियों द्वारा दिए दिशा निर्देश

• दिनांक 07 दिसम्बर, 2024 को समस्त विद्यालयों में प्रातः तत्सम्बन्धी रैली एवं प्रभात फेरी निकाली जाय।

• पल्स पोलियो बूथ दिवस दिनांक 08 दिसम्बर, 2024 को बूथ वाले समस्त प्रा०वि० /उ०प्रा० विद्यालय प्रातः 09:00 बजे से सायं 04:00 बजे तक खुले रहेंगें।

• बूथ वाले विद्यालयों में एम०डी०एम० संचालित किया जायेगा।

• बूथ वाले विद्यालयों के शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मियों की उपस्थिति अनिवार्य होगी। तथा अध्यापक बच्चों की बुलावा टोली के माध्यम से 05 वर्ष से कम आयु के बच्चों को बूथ दिवस पर बुलवाकर पोलियों खुराक पिलवायी जाय।

• विद्यालयों में मेंज, कुर्सी व पानी की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाय।

उन्होंने बताया कि 7 दिसंबर को समस्त विद्यालयों में प्रातः प्रभात फेरी निकाली जाएगी। इसके अलावा, 8 दिसंबर को पल्स पोलियो बूथ दिवस मनाया जाएगा।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On