February 23, 2025 7:30 PM

Menu

Sonbhadra News : ट्रेन से धक्का देकर किशोरी को किया घायल, पुलिस ने आरोपी पर दर्ज किया मुकदमा.

sonbhadra news

Dala – Sonbhadra News / Anil Agrahari/ Sonprabhat News 

डाला, सोनभद्र। विकास खंड म्योरपुर के ग्राम पंचायत बेलहत्थी के टोला पिरहवा में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक 14 वर्षीय किशोरी को पड़ोसी युवक द्वारा चलती ट्रेन के सामने धक्का देने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है।

शनिवार को पीड़िता के भाई रामशाह (24) पुत्र स्वर्गीय रामदेव ने हाथी नाला थाने में तहरीर देते हुए बताया कि उसकी दो बहनें हैं, जिनमें बड़ी बहन पार्वती (19) से पड़ोसी रमाशंकर (35) पुत्र शिवभजन अक्सर घर पर आकर बातचीत करता था। आरोप है कि जब छोटी बहन शिवपती (14) ने उसे गंदी बातें करते हुए सुना और विरोध किया तो रमाशंकर ने उसे धमकाया।

26 जनवरी को घटी भयावह घटना
पीड़िता के भाई के अनुसार, 26 जनवरी को शिवपती बकरी चराने के लिए पिरहवा रेलवे ट्रैक की ओर गई थी। तभी रमाशंकर वहां पहुंचा और पुरानी बात को लेकर विवाद करने लगा। इसी बीच, उसने किशोरी को चलती मालगाड़ी के सामने धक्का दे दिया और जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गया।

sonbhadra news

गंभीर रूप से घायल हुई किशोरी
ट्रेन की चपेट में आने से किशोरी का दाहिना पैर पंजे के ऊपर से कटकर अलग हो गया, वहीं उसका बायां हाथ कोहनी से टूट गया। परिजनों ने तत्काल उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज जारी है।

पुलिस ने आरोपी पर दर्ज किया मुकदमा
परिजनों की तहरीर पर हाथी नाला थाना पुलिस ने रमाशंकर के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की गहन जांच में जुट गई है और आरोपी की तलाश की जा रही है।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On