February 23, 2025 9:57 AM

Menu

Sonbhadra News : डकैती की योजना बनाते हुए 5 अंतर्जनपदीय अपराधी गिरफ्तार, अवैध हथियार और वाहन बरामद.

Sonbhadra News

Sonbhadra News Desk : Report Ashish Gupta/ Sanjay Singh 

सोनभद्र: पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराधियों के विरुद्ध अभियान में थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने डकैती की योजना बनाते हुए पांच अंतर्जनपदीय अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनके पास से अवैध हथियार, जिंदा कारतूस, स्कॉर्पियो वाहन और अन्य सामान बरामद किया गया है।

गिरफ्तारी का स्थान और समय 16 जनवरी 2025 को थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर तेन्दू तिराहा प्राथमिक विद्यालय के पास डकैती की योजना बना रहे पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया। कार्रवाई सुबह करीब 3:30 बजे की गई।

बरामदगी का विवरण गिरफ्तार अपराधियों के कब्जे से:

  • 02 अदद अवैध देसी तमंचा (315 बोर)
  • 04 अदद जिंदा कारतूस (315 बोर)
  • 01 स्कॉर्पियो वाहन (नंबर: UP16 AZ 0270)
  • 05 मोबाइल फोन बरामद किए गए।

Sonbhadra News

गिरफ्तार अपराधियों की पहचान

  1. जियुत निषाद (30 वर्ष), निवासी मुस्तफाबाद रेता पर, थाना चौबेपुर, वाराणसी।
  2. हर्ष यादव उर्फ गोलू यादव (20 वर्ष), निवासी जाल्हुपुर, थाना चौबेपुर, वाराणसी।
  3. सुनील यादव (28 वर्ष), निवासी ग्राम छितौना, थाना चौबेपुर, वाराणसी।
  4. आयुष यादव उर्फ रवि यादव (21 वर्ष), निवासी गौराकला, थाना चौबेपुर, वाराणसी।
  5. सौरभ यादव (20 वर्ष), निवासी पन्ना पुर कुणाव, थाना चौबेपुर, वाराणसी।

अपराधिक इतिहास गिरफ्तार अपराधियों में से तीन के खिलाफ पहले से गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं:

  • हर्ष यादव उर्फ गोलू यादव: थाना रामनगर (वाराणसी) और थाना बलुआ (चंदौली) में कई मामलों में वांछित।
  • आयुष यादव उर्फ रवि यादव: थाना बलुआ (चंदौली) में गंभीर धाराओं में मामले दर्ज।
  • सौरभ यादव: थाना रामनगर (वाराणसी) में डकैती और अन्य मामलों में वांछित।

पूछताछ के खुलासे पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वे पहले भी ट्रक ड्राइवरों से लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। उनकी योजना क्षेत्र में बड़ी डकैती की थी, लेकिन पुलिस की सतर्कता के चलते उनकी साजिश नाकाम कर दी गई।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम इस सफल अभियान को अंजाम देने में पुलिस टीम की अहम भूमिका रही। टीम में शामिल थे:

  • प्रभारी निरीक्षक सत्येन्द्र कुमार राय
  • उ0नि0 बृजेश कुमार पाण्डेय
  • उ0नि0 सुनील कुमार
  • हे0का0 शिवकुमार यादव
  • हे0का0 अमरजीत यादव
  • का0 राजहंस

आगे की कार्रवाई गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ थाना रॉबर्ट्सगंज में मुकदमा संख्या 61/2025 के तहत धारा 310(6) बीएनएस और 3/25 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया। सभी अभियुक्तों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

पुलिस अधीक्षक का बयान पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने इस सफलता के लिए पुलिस टीम की सराहना की। उन्होंने कहा कि सोनभद्र पुलिस अपराध और अपराधियों पर नकेल कसने के लिए प्रतिबद्ध है। नागरिकों से अपील है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On