July 20, 2025 6:48 PM

Menu

Sonbhadra News : डाला-ओबरा संपर्क मार्ग बदहाल, उड़ती धूल और गड्ढों से जनता परेशान

Sonbhadra News | Sonprabhat | Anil Kumar Agrahari

डाला, सोनभद्र। नगर पंचायत क्षेत्र में डाला-ओबरा संपर्क मार्ग की हालत दिन-ब-दिन बदतर होती जा रही है। लालबत्ती से लेकर सेक्टर बी चौराहे तक का मार्ग पूरी तरह से ध्वस्त हो चुका है। सड़क पर उड़ती धूल और बिखरे कंकड़-पत्थर के कारण स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

बड़े-बड़े वादे, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और

डाला-ओबरा मार्ग की मरम्मत को लेकर कई बार वादे किए गए, लेकिन अब तक इस ओर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। सड़क की बदहाल स्थिति के कारण राहगीरों, स्कूली बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं को असुविधा झेलनी पड़ रही है।

रेलवे पुल पर दरार के बाद बिगड़ी सड़क की स्थिति

डाला वैष्णो मंदिर के पास स्थित चोपन, गढ़वा, व चोपन-सिंगरौली रेलवे पुल में दरार आने के कारण 19 जून 2023 को भारी वाहनों के लिए डायवर्जन किया गया था। भारी वाहनों को डाला लालबत्ती और गजराज नगर होते हुए गुजारा जाने लगा, जिससे कुछ ही दिनों में यह मार्ग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।

धूल, गड्ढे और पत्थरों से बढ़ती दुर्घटनाएं

इस मार्ग से रोजाना छोटे-बड़े वाहन गुजरते हैं, जिससे पूरे रास्ते पर धूल का गुबार बना रहता है। सड़क पर बिखरे गिट्टी-पत्थर के कारण लोग चोटिल हो रहे हैं। धूल के कारण स्थानीय निवासियों को सांस फूलने, एलर्जी और आंखों में जलन जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

स्थानीय लोगों ने उठाई सड़क सुधारने की मांग

स्थानीय निवासियों कैलाश, सोनू, मोहिब, विशाल, कृष्णा, राजू सहित अन्य लोगों ने नगर प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से जल्द से जल्द इस मार्ग की मरम्मत करवाने की मांग की है। उनका कहना है कि नगर पंचायत के वाहन, खनन क्षेत्र से गिट्टी लेकर आने-जाने वाले ट्रक, स्थानीय कंपनियों के वाहन और अधिकारी भी इसी मार्ग से गुजरते हैं, लेकिन अब तक इस सड़क की मरम्मत को लेकर कोई गंभीर कदम नहीं उठाया गया है।

पानी का छिड़काव भी नहीं हो रहा नियमित

एडवोकेट आलिया खानम ने सवाल उठाते हुए कहा कि आखिर इतनी धूल होने के बावजूद नियमित रूप से पानी का छिड़काव क्यों नहीं किया जा रहा है? शाम होते ही इस सड़क पर भारी और छोटे वाहन तेज गति से दौड़ने लगते हैं, जिससे पैदल चलने वालों, साइकिल और दुपहिया वाहन चालकों को गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

बारिश में कीचड़ और सूखे में धूल बनी समस्या

बारिश होने पर सड़क पर कीचड़ और गड्ढे परेशानी का सबब बन जाते हैं, जबकि गर्मी और सूखे मौसम में उड़ती धूल लोगों के जीवन को प्रभावित कर रही है। क्षेत्रवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान किया जाए, ताकि आम जनता को राहत मिल सके।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On