July 31, 2025 12:43 AM

Menu

Sonbhadra News : डाला-ओबरा संपर्क मार्ग पर दर्दनाक सड़क हादसा, बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल

Sonbhadra News | Sonprabhat | Anil Kumar Agarhari

डाला (सोनभद्र): स्थानीय डाला पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत बुधवार की देर रात एक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। यह दुर्घटना डाला-ओबरा संपर्क मार्ग पर रेक्सहवा के समीप एमआरएफ सेंटर जाने वाले मोड़ पर हुई।

अनियंत्रित होकर गिरा बाइक सवार
प्राप्त जानकारी के अनुसार बरवाडीह, थाना कोन निवासी अमरेश (23), पुत्र महेंद्र प्रसाद, किसी कार्य से बाइक से जा रहा था। रेक्सहवा के पास अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क पर गिर गया, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं। घायल युवक सलईवनवा क्षेत्र में निर्माणाधीन सीमेंट फैक्ट्री के अंतर्गत कार्यरत एक कंपनी में कर्मचारी बताया जा रहा है।

स्थानीय लोगों ने दिखाई तत्परता
दुर्घटना के बाद सड़क पर घायल अवस्था में पड़े युवक को देख आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस और डायल 112 को सूचित किया। सूचना पाकर डाला चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय नागरिकों की मदद से घायल को एंबुलेंस के माध्यम से चोपन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया।

इलाज जारी, स्थिति गंभीर
स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों के अनुसार युवक की हालत गंभीर बनी हुई है और प्राथमिक इलाज के बाद उसे उच्च उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर किया जा सकता है।

स्थानीय पुलिस कर रही मामले की जांच
डाला चौकी प्रभारी ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है और यह पता लगाया जा रहा है कि दुर्घटना किस कारणवश हुई—क्या तेज़ रफ्तार इसका कारण थी या सड़क की स्थिति जिम्मेदार है।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On