April 8, 2025 1:23 AM

Menu

Sonbhadra News : डाला जामा मस्जिद में अकीदत के साथ अदा की गई अलविदा जुमा की नमाज

Sonbhadra News | Sonprabhat | Jitendra Chandravanshi

डाला, सोनभद्र   स्थानीय नगर क्षेत्र स्थित डाला जामा मस्जिद में शुक्रवार को पूरे अकीदत और एहतेराम के साथ अलविदा जुमा की नमाज अदा की गई। इस मौके पर नमाजियों ने मुल्क में अमन-चैन और खुशहाली की दुआ मांगी। रमजान के आखिरी जुमे को मुस्लिम समुदाय के लिए खास माना जाता है, जिसे श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया गया।

नमाजियों के चेहरों पर दिखी पाकीज़गी की चमक

नमाज अदा करने के लिए सुबह से ही मस्जिद में लोगों का आना शुरू हो गया था। बच्चे, युवा और बुजुर्ग सभी पाकीज़गी और रूहानी सुकून से सराबोर नजर आ रहे थे। मस्जिद के अंदर इबादत का माहौल बना रहा और चारों तरफ रमजान की बरकत का असर महसूस किया गया।

इमाम जुबेर अहमद ने बताया अलविदा जुमा की अहमियत

डाला जामा मस्जिद में नमाज अदा करने के बाद पेश इमाम जुबेर अहमद ने तकरीर और खुत्बा पेश किया। उन्होंने बताया कि अलविदा जुमा रमजान का सबसे अहम दिन होता है, जिसे पूरे अदब और इबादत के साथ मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि ईद, रमजान का तोहफा है और इस महीने में की गई इबादत, तौबा और दुआ का सवाब कई गुना बढ़ जाता है।

रमजान में बरकत और रहमत सबसे ज्यादा – सदर जहीरुद्दीन

मस्जिद के सदर जहीरुद्दीन और नायब सदर इश्तियाक अहमद ने बताया कि रमजान बरकत और रहमत का महीना है, जिसमें अल्लाह की रहमत सबसे ज्यादा बरसती है। उन्होंने मुस्लिम समुदाय से अपील की कि वे रमजान के बाद भी इसी भावना के साथ अपने अच्छे कार्यों को जारी रखें और समाज में भाईचारा बनाए रखें।

सुरक्षा व्यवस्था रही चाक-चौबंद

नमाज के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए डाला चौकी प्रभारी आशीष कुमार पटेल, मनोज कुमार और मुकेश कुमार अपनी टीम के साथ मुस्तैद रहे। उन्होंने नमाजियों को किसी भी असुविधा से बचाने के लिए सतर्कता बरती और सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया।

ईद की तैयारियों में जुटा मुस्लिम समुदाय

अलविदा जुमा के साथ ही अब मुस्लिम समुदाय ईद-उल-फितर की तैयारियों में जुट गया है। बाजारों में रौनक बढ़ गई है, और लोग नए कपड़े, मिठाइयां और जरूरी सामान खरीदने में व्यस्त नजर आ रहे हैं। रमजान के इस मुकद्दस महीने के बाद ईद को खुशियों का पैगाम माना जाता है, जिसे पूरे जोश और उल्लास के साथ मनाने की तैयारी की जा रही है।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On