April 29, 2025 8:13 PM

Menu

Sonbhadra News : डाला में संगीत इंद्र डांस प्रतियोगिता सीजन-2 का शानदार आगाज़, ऑडिशन राउंड में बच्चों ने बिखेरा हुनर

Sonbhadra News | अनिल कुमार अग्रहरि | सोनप्रभात

डाला, सोनभद्र। बच्चों के छुपे हुए हुनर को पहचान दिलाने और उन्हें बड़ा मंच देने के उद्देश्य से डाला में संगीत इंद्र डांस प्रतियोगिता सीजन-2 का भव्य आयोजन किया गया। रविवार को खन्ना कैम्प, डाला बारी में आयोजित इस प्रतियोगिता के ऑडिशन राउंड में करीब 60 प्रतिभागियों ने अपनी शानदार प्रस्तुतियों से माहौल को उत्साह और ऊर्जा से भर दिया।

दीप प्रज्वलन के साथ हुई कार्यक्रम की शुरुआत

कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि मंगल जायसवाल द्वारा दीप प्रज्वलन कर की गई। इस अवसर पर मंगल जायसवाल ने कहा,

“बच्चों की प्रतिभा को सही दिशा देने के लिए इस तरह के आयोजन अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। यदि सही समय पर मंच और मार्गदर्शन मिल जाए, तो बच्चे अपनी कला से क्षेत्र और देश दोनों का नाम रोशन कर सकते हैं।”

उन्होंने आयोजकों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसी पहल भविष्य की प्रतिभाओं को संवारने का कार्य करती है।

विभिन्न नृत्य शैलियों में बच्चों ने बिखेरा जलवा

ऑडिशन राउंड में प्रतिभागियों ने बॉलीवुड, क्लासिकल, हिप-हॉप और फ्यूजन जैसे विभिन्न नृत्य शैलियों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कुछ प्रतिभागियों ने अपनी भावनात्मक प्रस्तुतियों से दर्शकों को भावुक कर दिया, वहीं कुछ ने अपनी ऊर्जावान प्रस्तुतियों से पूरे माहौल को जीवंत कर दिया। बच्चों के आत्मविश्वास और जोश ने दर्शकों और निर्णायकों का दिल जीत लिया।

निर्णायकों ने दी रचनात्मक टिप्स

प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल की भूमिका निभा रहे प्रमोद कुमार, विक्रम सिंह और श्वेता पांडेय ने बच्चों के हर प्रस्तुति की बारीकी से समीक्षा की। उन्होंने नृत्य के विभिन्न पहलुओं — कोरियोग्राफी का तालमेल, बॉडी लैंग्वेज, स्टेज प्रजेंस — पर बच्चों को सकारात्मक सुझाव दिए।
निर्णायक श्वेता पांडेय ने कहा,

“इन बच्चों में अपार संभावनाएं हैं। यदि उन्हें सही प्रशिक्षण और मार्गदर्शन दिया जाए, तो ये बच्चे भविष्य में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सकते हैं।”

सेमीफाइनल राउंड की तैयारी जोरों पर

कार्यक्रम का प्रबंधन कर रहीं स्वेता ने बताया कि यह प्रतियोगिता का दूसरा सीजन है और इस बार बच्चों में पहले से कहीं ज्यादा उत्साह देखने को मिला है। उन्होंने कहा,

“हमारा उद्देश्य केवल प्रतियोगिता कराना नहीं है, बल्कि बच्चों को अपनी प्रतिभा पहचानने, आत्मविश्वास बढ़ाने और उन्हें आगे बढ़ने का अवसर देना है।”

स्वेता ने यह भी जानकारी दी कि ऑडिशन राउंड के बाद अगला पड़ाव सेमीफाइनल होगा, जो 4 मई को रॉबर्ट्सगंज में आयोजित किया जाएगा। चयनित प्रतिभागी यहां अपनी कला का और अधिक निखरा हुआ प्रदर्शन करेंगे।

आयोजन में शामिल रहे प्रमुख अतिथि

इस शानदार आयोजन के दौरान मंच पर और कार्यक्रम स्थल पर प्रमुख रूप से उपस्थित रहे —
मंगल जायसवाल, पारस नाथ यादव, पवन शर्मा, रामू गोंड़, अनिकेत, रविन्द्र पांडेय, कृति, रूचि गोपाल, शिवांश, शुभम, गौतम भारद्वाज, अविनाश, प्रियांशु, राकेश और जितेन्द्र नाथ समेत कई गणमान्य लोग।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On