April 19, 2025 1:46 AM

Menu

Sonbhadra News : डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन सोनभद्र ने महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती मनाई

Sonbhadra News | Sonprabhat | Sanjay Singh

सोनभद्र । डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन सोनभद्र द्वारा शुक्रवार को डी.बी.ए. सभागार में सामाजिक सुधारक महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती श्रद्धा व सम्मान के साथ मनाई गई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जगजीवन सिंह एडवोकेट ने की, जबकि संचालन वरिष्ठ उपाध्यक्ष पवन कुमार सिंह एडवोकेट द्वारा किया गया।

अध्यक्षीय संबोधन:

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जगजीवन सिंह एडवोकेट ने कहा:

“महात्मा ज्योतिबा फुले समानता, न्याय और शिक्षा के प्रतीक थे। उन्होंने अपने जीवन को वंचित, शोषित और महिलाओं के सशक्तिकरण हेतु समर्पित कर दिया। बालिका शिक्षा के क्षेत्र में उनका योगदान अविस्मरणीय है।”

विचार गोष्ठी:

इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष श्याम विहारी यादव एडवोकेट ने कहा:

“फुले जी न केवल समाज सुधारक थे, बल्कि एक क्रांतिकारी लेखक, विचारक और सामाजिक कार्यकर्ता भी थे। उन्होंने छुआछूत, स्त्री शिक्षा और विधवा विवाह जैसी कुरीतियों के खिलाफ आवाज़ बुलंद की।”

प्रमुख उपस्थिति:

इस कार्यक्रम में बार एसोसिएशन के कई सदस्य एवं अधिवक्तागण उपस्थित रहे, जिनमें शामिल रहे:
हीरालाल पटेल एडवोकेट, चौधरी यशवंत सिंह, राजेश कुमार मौर्य, राजेश कुमार यादव, शांति वर्मा, अभिषेक सिंह, आकृति निर्भया, दशरथ यादव, सरस्वती देवी, नवीन कुमार पांडेय, रवि शंकर, मोहम्मद अमीन सहित अन्य गणमान्य सदस्यगण।

कार्यक्रम का समापन:

कार्यक्रम का समापन महात्मा फुले के आदर्शों को आत्मसात करने और समाज में समानता, शिक्षा और सामाजिक न्याय के मूल्यों को स्थापित करने के संकल्प के साथ हुआ।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On