April 4, 2025 11:33 PM

Menu

Sonbhadra News : डॉ. मनोज कुमार मरकाम बने चिकित्सा अधिकारी, क्षेत्र में हर्ष

Sonbhadra News | Sonprabhat | Jitendra Chandravanshi

विंढमगंज, सोनभद्र: विंढमगंज थाना क्षेत्र के घिवही निवासी डॉ. मनोज कुमार मरकाम (पुत्र भीम सिंह) का चयन राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, उत्तर प्रदेश के तहत चिकित्सा अधिकारी के पद पर हुआ है। उनके चयन की खबर से क्षेत्र में खुशी की लहर है, और बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।

शैक्षणिक यात्रा और सफलता की कहानी

डॉ. मनोज कुमार मरकाम ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा जेम्स डीसीसी मिशन स्कूल, घिवही से पूरी की। इसके बाद उन्होंने भावराव देवरस राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, दुद्धी से बी.एस.सी. करते हुए मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी की।

सफलता की ओर बढ़ते हुए उन्होंने 2014 में सीपीएमटी परीक्षा उत्तीर्ण कर राजकीय मेडिकल कॉलेज (आगरा यूनिवर्सिटी) में बी.एच.एम.एस. (बैचलर ऑफ होम्योपैथिक मेडिसिन एंड सर्जरी) में दाखिला लिया। अपनी इंटर्नशिप उन्होंने सप्रू तेज बहादुर हॉस्पिटल, प्रयागराज (जिला अस्पताल) से पूरी की और 2020 में अपनी मेडिकल डिग्री हासिल की।

पांच साल से दे रहे थे निजी सेवा

डॉ. मनोज कुमार मरकाम पिछले पांच वर्षों से अपने क्षेत्र में निजी क्लीनिक के माध्यम से लोगों की सेवा कर रहे थे। अब राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत उनका चिकित्सा अधिकारी पद के लिए चयन होने से क्षेत्रवासियों में हर्ष का माहौल है।

परिवार और शुभचिंतकों का आभार

अपनी सफलता का श्रेय उन्होंने अपने पिता भीम सिंह, माता सरोज त्रिपाठी और नाना रामप्रसाद पांडेय को दिया। उन्होंने कहा कि “कड़ी मेहनत और लगन से किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। अब शासन मुझे जहां भी तैनात करेगा, मैं पूरी निष्ठा और समर्पण से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करूंगा।”

बधाई देने वालों का लगा तांता

उनके चयन की खबर से क्षेत्र के लोग गर्व महसूस कर रहे हैं। परिजन, मित्र और शुभचिंतक उनके घर पहुंचकर बधाई दे रहे हैं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना कर रहे हैं।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On