Sonbhadra News/Report: बाबू लाल शर्मा
म्योरपुर, सोनभद्र। स्थानीय थाना क्षेत्र के आरंगपानी गांव में बुधवार को मकान निर्माण के दौरान दीवार गिरने से उसमें दबकर एक राजमिस्त्री गंभीर रूप से घायल हो गया।
घायलावस्था में उसे सीएचसी म्योरपुर में भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।बताया गया कि बभनी थाना क्षेत्र के नधीरा निवासी रामचंद्र (42)पुत्र नान्हक बुधवार को आरंगपानी गांव में मकान निर्माण के दौरान एक पुरानी दीवार तोड़ रहा था तभी बगल में खड़ी एक और दीवार उसके ऊपर आकर गिर गई जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। एंबुलेंस की सहायता से उसे सीएचसी म्योरपुर में भर्ती कराया गया जहां उपस्थित चिकित्सक डॉक्टर पी एन सिंह ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।