July 1, 2025 8:05 PM

Menu

Sonbhadra News: दुद्धी में नवागत खंड शिक्षा अधिकारी का भव्य स्वागत, शिक्षकों की समस्याओं से कराया गया अवगत

Sonbhadra News | संवाददाता – जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ब्यूरो चीफ सोनभद्र

दुद्धी, सोनभद्र। दुद्धी ब्लॉक में नवागत खंड शिक्षा अधिकारी प्रेम शंकर राम का आज उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ (योगेश पांडेय गुट) की ओर से गर्मजोशी से स्वागत किया गया। शिक्षकों ने माल्यार्पण और अंगवस्त्र भेंट कर अपने स्नेह और सम्मान को प्रकट किया।


शिक्षकों ने जताई समस्याएं, रखा दुर्गम क्षेत्रों का मुद्दा

इस अवसर पर संघ के ब्लॉक अध्यक्ष भोलानाथ अग्रहरी ने अपने संबोधन में कहा कि,

“दुद्धी ब्लॉक भौगोलिक दृष्टि से बेहद पिछड़ा और सुदूरवर्ती इलाका है। इसके बावजूद यहां के शिक्षक पूरे समर्पण और कर्तव्यनिष्ठा के साथ कार्य करते हैं, जिससे शिक्षा के क्षेत्र में दुद्धी जिले में अग्रणी स्थान बनाए हुए है। परंतु दुर्गम क्षेत्रों में कार्यरत शिक्षकों को कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है, जिनका समाधान अत्यंत आवश्यक है।”


खंड शिक्षा अधिकारी ने दिया सहयोग का आश्वासन

अपने स्वागत से अभिभूत खंड शिक्षा अधिकारी प्रेम शंकर राम ने कहा,

“मैं शिक्षक साथियों के साथ सामंजस्य बनाकर शैक्षिक प्रगति और गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हूं। मुझे पूरा विश्वास है कि दुद्धी ब्लॉक पूर्व की भांति आगे भी शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल करता रहेगा।”

उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि शिक्षकों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर समझा और हल किया जाएगा।


सैकड़ों शिक्षकों की उपस्थिति ने बढ़ाया आयोजन का महत्व

इस कार्यक्रम में संघ के महामंत्री लोकपति वर्मा, जिला संगठन मंत्री बिहारी लाल, विजय गुप्ता, गौरव चौधरी समेत सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहे। सभी ने नवागत अधिकारी के साथ सकारात्मक सहयोग की भावना व्यक्त की और शिक्षा को नई ऊंचाइयों तक ले जाने का संकल्प दोहराया।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On