July 1, 2025 6:10 PM

Menu

Sonbhadra News: दुद्धी में प्रथम महिला हॉकी प्रतियोगिता का शानदार आगाज: प्रयागराज और भदोही ने दर्ज की शानदार जीत

Sonbhadra News | Ashish Gupta

दुद्धी, सोनभद्र: मेजर ध्यानचंद हॉकी स्पोर्ट्स क्लब, दुद्धी के तत्वावधान में रामलीला खेल मैदान, दुद्धी में तीन दिवसीय प्रथम महिला हॉकी प्रतियोगिता का शानदार आगाज हुआ। प्रतियोगिता के पहले दिन दो रोमांचक मुकाबले खेले गए, जिसमें प्रयागराज और भदोही की टीमों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की।

पहले मैच में भदोही की शानदार जीत

प्रतियोगिता का पहला मैच शाम 4:00 बजे भदोही और सिगरा स्टेडियम, वाराणसी की टीमों के बीच खेला गया। भदोही की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 3-1 से जीत हासिल की। भदोही ने तीन गोल दागे, जबकि सिगरा स्टेडियम, वाराणसी की टीम केवल एक गोल कर सकी। भदोही के खिलाड़ियों की चुस्ती और टीमवर्क ने दर्शकों का दिल जीत लिया।

दूसरा मैच: प्रयागराज ने बनारस इंडिपेंडेंस क्लब को हराया

दिन के दूसरे मैच में प्रयागराज और बनारस इंडिपेंडेंस क्लब, वाराणसी के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। मैच के प्रथम हाफ में बनारस इंडिपेंडेंस क्लब ने पहला गोल कर बढ़त हासिल की, लेकिन प्रयागराज की टीम ने शानदार पलटवार करते हुए लगातार पांच गोल दागे। अंत में प्रयागराज ने 5-1 से शानदार जीत दर्ज की। इस रोमांचक मुकाबले ने दर्शकों को अपनी सीटों से बांधे रखा।

मुख्य अतिथि और ब्लॉक प्रमुखों ने की सराहना

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, ब्लॉक प्रमुख दुद्धी रंजन चौधरी ने इस आयोजन को सराहनीय बताते हुए कहा, “दुद्धी में पहली बार महिला हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन एक ऐतिहासिक कदम है। हमारी माताओं और बहनों को घरों से निकलकर खेलों में हिस्सा लेना चाहिए। हॉकी हमारा राष्ट्रीय खेल है, और इसे जीवंत करने का प्रयास आयोजक मंडल द्वारा किया जा रहा है। सभी को इसके लिए सहयोग करना चाहिए।”

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे ब्लॉक प्रमुख म्योरपुर, मान सिंह गौंड ने कहा, “दुद्धी जैसे नगर पंचायत में इस तरह का आयोजन प्रशंसनीय है। खेल से शारीरिक और मानसिक विकास होता है। प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में खेल को शामिल करना चाहिए।”

सद्भावना स्वरूप हॉकी खेल का शुभारंभ

प्रतियोगिता के शुभारंभ से पहले दोनों ब्लॉक प्रमुखों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और हॉकी स्टिक से गोल करने का प्रयास किया। हालांकि, वे गोल करने में सफल नहीं हो सके, लेकिन इस सद्भावना भरे प्रयास ने दर्शकों का उत्साह बढ़ाया। इस अवसर पर भाजपा जिला मंत्री दिलीप पांडेय, डॉ. गौरव सिंह, और प्रधान संघ अध्यक्ष प्रतिनिधि बृजेश कुशवाहा भी मौजूद रहे।

आयोजक मंडल ने किया अतिथियों का सम्मान

आयोजक मंडल ने सभी अतिथियों का माल्यार्पण और अंगवस्त्रम भेंटकर सम्मान किया। संचालन सुनील कुमार जायसवाल और जितेंद्र कुमार चन्द्रवंशी ने किया। हॉकी स्पोर्ट्स क्लब के अध्यक्ष निरंजन जायसवाल ने आगंतुक अतिथियों, सहयोगी कमेटी और खिलाड़ियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

टीमें और सहयोगी स्टाफ

इस अवसर पर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष अमरनाथ जायसवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संतोष कुमार अग्रहरी, सचिव संदीप कुमार तिवारी, कोषाध्यक्ष बृजेश कुमार कुशवाहा, और मुजीब खान, संदीप कुमार, सुधीर कुमार सहित अन्य मौजूद रहे। बनारस इंडिपेंडेंस क्लब, वाराणसी के कोच महफूज आलम, सिगरा स्टेडियम, वाराणसी के कोच आशीष सिंह, प्रयागराज के मैनेजर राशिद अहमद, और भदोही के टीम मैनेजर सुमन यादव ने अपनी-अपनी टीमों का नेतृत्व किया। स्कोरर की भूमिका फरजान खान और अविनाश यादव ने निभाई।

आगामी मैचों का इंतजार

तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता के पहले दिन के मुकाबलों ने दर्शकों में उत्साह भर दिया है। आगामी दिनों में और रोमांचक मैचों की उम्मीद की जा रही है। यह आयोजन न केवल महिला हॉकी को बढ़ावा दे रहा है, बल्कि क्षेत्र में खेल संस्कृति को भी मजबूत कर रहा है।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On