March 11, 2025 10:52 PM

Menu

Sonbhadra News : दुद्धी में विद्युत विभाग के संविदा कर्मी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिवार में शोक

Sonbhadra News : रात में मोहल्ले की लाइट ठीक कर सोया युवक, आधी रात को बिगड़ी तबीयत, अस्पताल पहुंचने से पहले हुई मौत—परिवार में शोक और गांव में उठे सवाल

Sonbhadra News | Sonprabhat | Jitendra Kumar Chandravanshi

दुद्धी, सोनभद्र : दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के खजूरी गांव निवासी संगम गुप्ता (29) पुत्र स्व. योगेंद्र कुमार की बीती रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। यह घटना पूरे गांव में शोक और चिंता का विषय बन गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, संगम रविवार रात करीब 9:30 बजे तक विद्युत विभाग के कर्मियों के साथ मोहल्ले की लाइट ठीक करवा रहा था। इसके बाद वह अपने घर आकर सो गया। लेकिन रात करीब 1 बजे अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई। दर्द से कराहते हुए उसने चिल्लाना शुरू कर दिया, जिससे उसकी मां की नींद खुल गई।

परिजनों ने तुरंत पड़ोसियों की मदद से उसे दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचाया, जहां डॉ. शाह आलम ने प्राथमिक उपचार शुरू किया। लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद कुछ ही देर में युवक ने दम तोड़ दिया।

परिवार में छाया मातम, संदिग्ध मौत पर उठे सवाल

मृतक संगम गुप्ता विद्युत विभाग में संविदा कर्मी के रूप में एसएसओ (स्विच स्टेशन ऑपरेटर) पद पर कार्यरत था और दुद्धी पावर हाउस में तैनात था। वह मिलनसार और जिम्मेदार प्रवृत्ति का व्यक्ति था, जिसके असमय निधन की खबर से उसके परिवार और शुभचिंतकों में गहरा शोक व्याप्त हो गया।

गांव में इस घटना को लेकर कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं। संगम की पहले से कोई गंभीर बीमारी नहीं थी, ऐसे में अचानक तबीयत बिगड़ने और मृत्यु हो जाने से परिजन सदमे में हैं।

मां के इकलौते सहारे का बुझ गया चिराग

संगम के पिता का पहले ही निधन हो चुका था। घर में मां के अलावा वह अकेला सहारा था। उसकी अचानक मौत से पूरा परिवार टूट चुका है।

यह भी पढ़ें : महीनों से खराब पड़ा आरओ प्लांट, दूषित जल पीने को मजबूर ग्रामीण

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On