July 2, 2025 2:36 AM

Menu

Sonbhadra News: दोस्ती की आड़ में कत्ल, दोस्त ने ही की युवक की निर्मम हत्या, जंगल में दफनाया शव

Sonbhadra News | Anil Kumar Agrahari


ओबरा, सोनभद्र। जिले के ओबरा थाना क्षेत्र के पनारी जंगल से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक युवक की उसके ही दोस्त ने लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने शव को जंगल में गड्ढा खोदकर दफना दिया।

ग्राम प्रधान की सूचना से खुला राज
घटना की जानकारी तब सामने आई जब ग्राम प्रधान ने पुलिस को मामले की सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस और उपजिलाधिकारी मौके पर पहुंचे। पनारी जंगल में खुदाई करवाई गई, जहां से शव बरामद किया गया।

शव की पहचान अनिल शुक्ला के रूप में हुई
निकाले गए शव की पहचान अनिल शुक्ला पुत्र स्वर्गीय शीतला प्रसाद के रूप में हुई, जो ओबरा का निवासी था। अनिल के गायब होने की सूचना पहले से थी, जिससे परिवार में पहले से ही चिंता का माहौल बना हुआ था।

मौके पर मौजूद रहे उच्च अधिकारी
शव को कब्र से निकालने की कार्रवाई अपर पुलिस अधीक्षक, उप जिलाधिकारी और क्षेत्राधिकारी की मौजूदगी में पूरी की गई। इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

दो संदिग्ध हिरासत में, पूछताछ जारी
पुलिस ने इस मामले में दो संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लिया है। उनसे गहन पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि मृतक और आरोपी आपस में करीबी दोस्त थे।

हत्या के पीछे की वजह तलाश रही पुलिस
फिलहाल पुलिस इस जघन्य हत्या के पीछे के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है। पारिवारिक विवाद, आपसी रंजिश या कोई अन्य कारण — इन तमाम पहलुओं पर जांच की जा रही है।

ओबरा थाना क्षेत्र में मचा हड़कंप
इस दिल दहला देने वाली घटना से पूरे ओबरा थाना क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। गांव के लोग भी इस घटना से स्तब्ध हैं कि दोस्ती की आड़ में इस तरह की घातक साजिश रची जा सकती है।

Note: पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पुलिस जांच के बाद ही हत्या के पीछे की असली वजह सामने आ पाएगी।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On