March 12, 2025 5:45 PM

Menu

Sonbhadra News : नकली पिस्टल से दहशत फैलाने की कोशिश, चार लोगों पर शांति भंग की कार्रवाई

Sonbhadra News : नकली पिस्टल से दहशत फैलाने की कोशिश, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर चार लोगों को किया गिरफ्तार, शांति भंग की धाराओं में भेजा न्यायालय

Sonbhadra News l Sonprabhat l Vinod Gupta

बीजपुर, सोनभद्र : बीजपुर थाना क्षेत्र के बाजार में गुरुवार रात एक चिकना दुकान पर शराब पीने के दौरान हुए विवाद में नकली पिस्टल दिखाकर दहशत फैलाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार लोगों को हिरासत में लेकर शांति भंग की धाराओं में चालान किया है।

घटना का विवरण
गुरुवार रात बीजपुर बाजार स्थित एक चिकना दुकान पर शराब पी रहे दो पक्षों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इस दौरान अरुण कुमार पनिका (पुत्र स्व. पन्नालाल पनिका) और विष्णु यादव (पुत्र रामसजीवन यादव) ने नकली पिस्टल निकालकर दूसरे पक्ष के उपेंद्र सोनी (पुत्र राधेश्याम सोनी) और रामानुज गुप्ता (पुत्र रामाधीन गुप्ता) को धमकाने की कोशिश की। नकली पिस्टल देखकर मौके पर हड़कंप मच गया।

पुलिस की कार्रवाई
सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को हिरासत में लिया और थाने ले जाकर पूछताछ की। उपनिरीक्षक श्रवण कुमार यादव ने बताया कि जांच में पिस्टल नकली पाई गई, जिसे दिखाकर आरोपित नशे में दहशत फैलाने की कोशिश कर रहे थे।

पुलिस ने प्रथम पक्ष के अरुण पनिका और विष्णु यादव के खिलाफ धारा 151, 107, 116 के तहत कानूनी कार्रवाई करते हुए उन्हें न्यायालय भेज दिया। वहीं, दूसरे पक्ष के उपेंद्र सोनी और रामानुज गुप्ता को धारा 107, 116 में पाबंद किया गया है।

पुलिस की अपील
पुलिस प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे ऐसे किसी भी झगड़े या गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल न हों। शराब के नशे में किसी भी तरह की अशांति फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On