April 4, 2025 5:19 AM

Menu

Sonbhadra News : नगर पंचायत कर्मियों का कार्य बहिष्कार, पुलिस पर मारपीट का आरोप

Sonbhadra News | Sonprabhat | Anil Kumar Agrahari

डाला, सोनभद्र । नगर पंचायत के संविदा कर्मियों ने स्थानीय पुलिस पर एक कर्मी से मारपीट का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया और सफाई कार्य का बहिष्कार कर दिया। इस घटनाक्रम से नगर में हड़कंप मच गया।

प्रदर्शन और कार्य बहिष्कार

बृहस्पतिवार को नगर पंचायत कर्मियों ने शहीद स्थल पर एकत्रित होकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की और कार्यवाही की मांग की। नगर पंचायत कर्मियों का आरोप है कि पुलिस ने उनके साथी अजय कुमार (38) पुत्र रामरतन, निवासी डाला बाजार नई बस्ती, के साथ चौकी में दुर्व्यवहार किया और धमकी दी। विरोध के चलते नगर क्षेत्र में सफाई व्यवस्था प्रभावित रही।

नगर पंचायत अध्यक्षा व पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे

घटना की जानकारी मिलते ही नगर पंचायत अध्यक्षा फुलवंती कुमारी मौके पर पहुंचीं और कर्मचारियों को शांत कर कार्यालय पर वार्ता के लिए बुलाया। वहीं, डाला चौकी प्रभारी आशीष कुमार पटेल और चोपन इंस्पेक्टर विजय कुमार चौरसिया भी मौके पर पहुंचे। पुलिस अधिकारियों ने कर्मचारियों को समझाने का प्रयास किया और पीड़ित से पूछताछ की।

पीड़ित का आरोप: चौकी में मारपीट और धमकी

पीड़ित अजय कुमार ने बताया कि वह नगर पंचायत में संविदा ड्राइवर के पद पर कार्यरत हैं। बुधवार को सुबह करीब 11:30 बजे डाला पुलिस द्वारा उन्हें नगर पंचायत कार्यालय से चौकी ले जाया गया। जब उन्होंने कारण पूछा तो सिपाहियों ने जवाब देने से इनकार कर दिया। चौकी में मौजूद चौकी प्रभारी और एक अन्य पुलिसकर्मी ने गाली-गलौज करते हुए उनके साथ मारपीट की और बंदूक दिखाकर तेलगुड़वा जंगल ले जाकर जान से मारने की धमकी दी। करीब तीन-चार घंटे चौकी में बैठाने के बाद उन्हें बिना किसी स्पष्ट कारण के छोड़ दिया गया।

पुलिस का पक्ष: आरोप निराधार

डाला चौकी प्रभारी आशीष कुमार पटेल ने सभी आरोपों को खारिज किया। उन्होंने बताया कि मंगलवार को डाला स्थित एक बैंक से एक व्यक्ति द्वारा बड़ी धनराशि निकासी की जा रही थी। उसे कुछ लोगों पर संदेह हुआ, जिसके बाद शिकायत दर्ज कराई गई। इसी मामले में पूछताछ के लिए अजय कुमार सहित तीन लोगों को बुलाया गया था। चौकी प्रभारी ने कहा कि किसी भी तरह की मारपीट या प्रताड़ना नहीं की गई है और लगाए गए आरोप निराधार हैं।

इंस्पेक्टर का बयान : केवल एक व्यक्ति ने लगाया आरोप

चोपन इंस्पेक्टर विजय कुमार चौरसिया ने बताया कि तीन व्यक्तियों से पूछताछ की गई थी, जिनमें से दो – जितेंद्र कुमार (पुत्र लालजी) और प्रभु (पुत्र श्रीराम) – ने पुलिस पर कोई आरोप नहीं लगाया। केवल अजय कुमार द्वारा आरोप लगाए जा रहे हैं, जो निराधार प्रतीत हो रहे हैं। इंस्पेक्टर ने कहा कि यदि पीड़ित को शिकायत दर्ज करानी है, तो उसे तहरीर देने के लिए कहा गया है। तहरीर मिलने के बाद मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On