Sonbhadra News/Report: अनिल कुमार अग्रहरि
डाला, सोनभद्र। नगर में पिछले दिनों से कड़ाके की ठंड का प्रकोप जारी है लेकिन इसके बावजूद भी नगर पंचायत डाला के सेक्टर बी चौराहे हनुमान मंदिर पर अलाव जलाने की व्यवस्था नहीं की गई जिसके कारण वहां के दुकानदार एवं रहवासियों ठिठुरते नजर आ रहे हैं और ठंड से निजात पाने हेतु रहवासियों ने टायर, रद्दी कागज आदि को जलाकर तापते नजर आ रहे हैं वहीं दिहाड़ी मजदूर, ऑटो चालक व कामकाजी लोगों को जिसके कारण परेशानीयों का सामना करना पड़ रहा है।
इससे लोगों में आक्रोश व्याप्त है। हालांकि जिला प्रशासन का दावा है कि नगर निकायों में अलाव जलना शुरू हो गए हैं। लेकिन नगर पंचायत डाला सेक्टर 20 चौराहे पर व्यवस्था अभी तक उपलब्ध नहीं है दुकानदार राजू गुप्ता भोला ठाकुर महेंद्र चंद्रवंशी दिनेश जायसवाल रामू विश्वकर्मा इत्यादि लोगों ने कहा कि उन्हें भी इस ठंड में काफी दिक्कत से गुजरना पड़ रहा है।
वहीं नगर में चर्चा का विषय गर्म है कि नगर अध्यक्षा/ अधिशासी अधिकारी को राहगीरों व नगरवासियों के ठंड होने वाली दर्द होने महसूस नहीं हो रहा है जिसके कारण अलाव की व्यवस्था नहीं हो पा रहा है जहा लोगो नगर अध्यक्षा/ अधिशासी अधिकारी से जल्द से जल्द अलाव की व्यवस्था करवाने की मांग की गई।
info@sonprabhat.live