December 23, 2024 4:05 PM

Menu

Sonbhadra News: निश्छल मन से पुरुषार्थ प्राप्ति के लिए हरे कृष्णा, हरे राम का नित्य करें भजन कीर्तन – पूज्य कुलश्रेष्ठ जी महाराज

एक दिवसीय भागवत कथा उपरांत भव्य भंडारा का हुआ आयोजन 

Sonbhadra News/Report: जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ब्यूरों चीफ सोनभद्र 

दुद्धी, सोनभद्र। तहसील अंतर्गत वार्ड संख्या 10 रेंज ऑफिस परिसर रामनगर शिव मंदिर दुद्धी सोनभद्र में एक दिवसीय श्री भागवत कथा का आयोजन सनातन धर्मावलम्बीयो द्वारा आस्था पूर्वक किया गया जिसमें वृंदावन से पधारे पूज्य कुलश्रेष्ठ जी महाराज ने जीवन के माहत्मय को समझाते हुए कहा कि हमें प्रभु श्री कृष्णा, प्रभु श्री राम का नित्य जीवन में ध्यान करते हुए परम सुख को प्राप्त करना जीवन का लक्ष्य हों, 

विभिन्न योनियों में भटक कर मनुष्य योनि में जन्म पाकर प्रभु के आराधना पूजा, वंदन, जप में व्यक्ति को अपने को प्रभु के श्री चरणों में समर्पित करना चाहिए। वृंदावन से पधारे पूज्य महाराज के साथ भजन कीर्तन मंडली ने हरे कृष्णा हरे रामा हरे कृष्णा हरे रामा गाकर खुलकर नृत्य बृजवासी के तर्ज पर किया। जिससे वातावरण उल्लास एवं भक्तिमय हो गया।

इस कार्यक्रम के संयोजन में दासी हरी प्रिया,जीवन राम चंद्रवंशी एडवोकेट, कृष्ण कुमार  चन्द्रवंशी, ज्योति देवी, आदि द्वारा संयोजित एक दिवसीय भागवत कथा में डॉक्टर हर्षवर्धन प्रजापति, नरेंद्र कुमार मौर्य, जितेंद्र कुमार चंद्रवंशी, विंध्यवासिनी प्रसाद ,राजकिशोर, अरुण कुमार तिवारी, बबलू कश्यप, अनिल चन्द्रवंशी सहित भारी संख्या में भक्तगण माताएं बहने उपस्थित रही।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On