सोनभद्र: जिले में निजी अस्पतालों के नोडल पद पर तैनात डिप्टी सीएमओ डा. कीर्ति आजाद बिंद ने नोडल पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने सह नोडल और पटल सहायक पर मनमानी का आरोप लगाया है। सीएमओ ने उनका इस्तीफा मंजूर कर सह नोडल को भी पद से हटा दिया है। निजी अस्पतालों के नोडल अधिकारी पद पर तैनात डिप्टी सीएमओ डा. कीर्ति आजाद बिंद ने आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने अवैध रूप से संचालित कई निजी अस्पताल, पैथोलॉजी के खिलाफ कार्रवाई की। यह बात विभाग में तैनात कुछ कर्मियों को अच्छी भी लगी और उनका मनोबल तोड़ने का कार्य शुरु कर दिया।
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि सह नोडल और पटल सहायक भी मनमानी कर रहे थे। उनकी मनमानी से तंग आकर उन्होंने निजी अस्पताल के नोडल अधिकारी के पद से इस्तीफा दे दिया। डा. कीर्ति आजाद बिंद ने सीएमओ को दिए पत्र में आरोप लगाया कि सह नोडल अधिकारी और पटल सहायक द्वारा बिना किसी पूर्व सूचना के मनमाने ढंग से छापेमारी किया जा रहा है। छापेमारी की कार्यवाही से न तो अवगत कराया जाता है और न ही मेरे बुलाने पर मुझसे मुलाकात करते हैं। उधर सीएमओ पी के राय ने बताया कि डा. कीर्ति आजाद बिंद के निजी अस्पतालों के नोडल अधिकारी के पद से दिए गए इस्तीफे को स्वीकार कर लिया गया है। वहीं सह नोडल अधिकारी को भी पद से हटा दिया है
















