February 22, 2025 6:37 PM

Menu

Sonbhadra News : नो हेलमेट, नो पेट्रोल , सड़क सुरक्षा के लिए प्रशासन सख्त अभियान जारी रहेगा

Sonbhadra News : यातायात नियमों की अनदेखी करने वालों पर कड़ी कार्रवाई, पेट्रोल पंपों पर सख्त चेकिंग अभियान जारी, सीसीटीवी फुटेज से होगी पहचान, नियम तोड़ने वालों के खिलाफ प्रशासन करेगा सख्त कार्रवाई

Sonbhadra News | सोनप्रभात न्यूज़ | अनिल कुमार अग्रहरी/संजय सिंह

सोनभद्र। सड़क सुरक्षा को सुदृढ़ करने और दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से परिवहन विभाग और यातायात पुलिस की संयुक्त टीम ने गुरुवार को जिले के विभिन्न पेट्रोल पंपों पर औचक निरीक्षण किया। इस दौरान बिना हेलमेट पेट्रोल भरवा रहे 62 बाइक चालकों का चालान किया गया और उन्हें यातायात नियमों का पालन करने की हिदायत दी गई।

दरअसल, जिले में 26 जनवरी से नो हेलमेट, नो पेट्रोल अभियान प्रभावी किया गया है, जिसके तहत दोपहिया वाहन चालकों और पीछे बैठने वाले व्यक्तियों के लिए हेलमेट अनिवार्य किया गया है। इसी क्रम में एआरटीओ प्रशासन धनवीर यादव और यातायात प्रभारी अविनाश सिंह के नेतृत्व में टीम ने वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर चोपन स्थित एक पेट्रोल पंप का निरीक्षण किया। वहां यह देखा गया कि कुछ पंपों पर बिना हेलमेट के बाइक सवारों को पेट्रोल दिया जा रहा था। इस पर अधिकारियों ने पंप संचालकों को सख्त निर्देश दिए कि नियमों का पालन सुनिश्चित करें और बिना हेलमेट पेट्रोल न दें।

सीसीटीवी फुटेज से होगी कार्रवाई

निरीक्षण के दौरान कुछ पेट्रोल पंप संचालकों ने बताया कि कुछ वाहन चालक बिना हेलमेट पेट्रोल देने के लिए दबाव बनाते हैं और न देने पर विवाद करते हैं। इस पर अधिकारियों ने उन्हें सलाह दी कि ऐसे मामलों में पंप पर लगे सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध कराएं, ताकि नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जा सके।

एआरटीओ धनवीर यादव ने बताया कि शासन की मंशा सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देकर सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने की है। इसके लिए सरकारी और गैर-सरकारी विभागों से भी सहयोग की अपेक्षा की गई है, ताकि उनके कर्मी भी हेलमेट पहनने की आदत डालें।

अब तक 1768 बाइकों का चालान

परिवहन विभाग के अनुसार, 26 जनवरी से अब तक नो हेलमेट, नो पेट्रोल अभियान के तहत 1768 बाइक चालकों का चालान किया जा चुका है। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। साथ ही, आगामी सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में चालान भुगतान न करने वाले वाहन चालकों के पंजीयन पर कार्रवाई करने को लेकर चर्चा की जाएगी।

इन्हें भी पढ़ें : Pulwama Attack : पुलवामा के शहीदों की याद में भारतभर में श्रद्धांजलि कार्यक्रम

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On