Sonbhadra News: न्यायपंचायत धनौरा की वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का शानदार आगाज़  

Sonbhadra News | जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ब्यूरों चीफ सोनभद्र

दुद्धी, सोनभद्र | मंगलवार को जीआईसी दुद्धी के मैदान में धनौरा न्याय पंचायत के परिषदीय विद्यालय की खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।

नोडल संकुल आशीष कुमार सिंह ने बताया कि नगर पंचायत दुद्धी,धनौरा,मल्देवा,दीघुल,टापूगढ़ समेत लगभग सभी विद्यालयों से आए चुनिंदा बच्चों ने अपनी खेल प्रतिभा का दमखम दिखाया। कार्यक्रम का उद्घाटन वरिष्ठ शिक्षिका माधुरी पांडेय ने शैलेश मोहन, संतोष कुमार सिंह, रामरक्षा , आशीष कुमार की उपस्थिति में फीता काटकर एवं मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर प्रारंभ किया ।

समाचार लिखे जाने तक 50 मीटर दौड़ बालिका वर्ग में दृष्टि (क० वि० दुद्धी प्रथम), रानी क० वि दीघुल द्वितीय स्थान),100 मीटर दौड़ बालिका प्राथमिक वर्ग में गुलनाज (क० वि दीघुल प्रथम स्थान),शबाना (क० वि दीघुल, द्वितीय स्थान) वहीं 50 मीटर बालक वर्ग दौड़ में विकास (क0 वि जपला प्रथम स्थान) विशाल (क0वि धनौरा द्वितीय स्थान) प्राप्त किए।खेल को सम्पन्न कराने में रामरक्षा (संकुल शिक्षक), मो आजम, इकरामुद्दीन , हृदय नारायण गिरी, विवेक शांडिल्य, निरंजन ,मनोज कुमार ,पवन कुमार ,सुशील , नौशाद, दुर्गादत्त आदि का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर योगेंद्र (एआरपी) ,श्याम सुंदर (एआरपी),गौरव त्रिवेदी, शैलेंद्र ,तत्सत तिवारी ,आनंद पांडेय, मनोज कुमार आदि उपस्थित थे।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On