August 7, 2025 11:32 PM

Menu

Sonbhadra News : पंचायत निर्वाचन को लेकर बीएलओ का प्रशिक्षण सम्पन्न, 126 अधिकारी हुए शामिल

  • निर्वाचन प्रक्रिया की पारदर्शिता व कुशल संचालन को लेकर अधिकारियों ने दिए दिशा-निर्देश

रिपोर्ट – बाबू लाल शर्मा
म्योरपुर, सोनभद्र।


पंचायत निर्वाचन को निष्पक्ष, पारदर्शी और व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से गुरुवार को विकास खंड म्योरपुर के ब्लॉक सभागार में बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस महत्वपूर्ण प्रशिक्षण सत्र में म्योरपुर क्षेत्र के विभिन्न ग्राम पंचायतों से कुल 126 बीएलओ शामिल हुए, जबकि 8 पर्यवेक्षक अधिकारियों की तैनाती निगरानी और मार्गदर्शन हेतु की गई थी।

प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य बीएलओ को पंचायत चुनाव से संबंधित प्रक्रिया, नियम, कर्तव्यों और उनकी संवैधानिक जिम्मेदारियों के प्रति जागरूक करना था, ताकि चुनाव की प्रत्येक प्रक्रिया सही समय और नियमों के तहत सम्पन्न हो सके।

कार्यक्रम का नेतृत्व सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) एवं नगरीय निकाय सोनभद्र श्री जगरूप पटेल ने किया। उन्होंने बीएलओ को चुनाव प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि पंचायत चुनाव लोकतांत्रिक व्यवस्था की नींव होते हैं, और इसमें बीएलओ की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने मतदाता सूची के पुनरीक्षण, त्रुटियों के सुधार, मृत या स्थानांतरित मतदाताओं के नाम हटाने, नए नाम जोड़ने तथा अन्य प्रपत्रों की पूर्ति के बारे में विस्तृत जानकारी साझा की।

खंड विकास अधिकारी दिनेश कुमार मिश्रा और सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) अजय सिंह भी प्रशिक्षण सत्र में उपस्थित रहे। दोनों अधिकारियों ने बीएलओ को उनके कार्यों की समयबद्ध पूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही से चुनाव प्रक्रिया पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है, अतः प्रत्येक बीएलओ को अपने कार्य में पूर्ण पारदर्शिता और निष्ठा बरतनी चाहिए।

अधिकारियों ने यह भी बताया कि बीएलओ द्वारा किए जा रहे कार्यों की समय-समय पर समीक्षा की जाएगी और निगरानी के लिए नियुक्त पर्यवेक्षक रिपोर्ट तैयार करेंगे, जिससे चुनावी प्रक्रिया में किसी प्रकार की गड़बड़ी या त्रुटि की संभावना न रहे।

प्रशिक्षण के दौरान बीएलओ को प्रैक्टिकल उदाहरणों के माध्यम से समझाया गया कि किस प्रकार निर्वाचन से जुड़ी विभिन्न प्रक्रियाओं को धरातल पर क्रियान्वित करना है। उन्हें यह भी बताया गया कि यदि कोई समस्या आती है तो उसकी रिपोर्ट कैसे और किस स्तर पर करनी है।

अंत में, अधिकारियों ने बीएलओ से आह्वान किया कि वे चुनाव को लोकतांत्रिक गरिमा के अनुरूप पूर्ण समर्पण और संवैधानिक मर्यादाओं के अंतर्गत सम्पन्न कराएं, जिससे क्षेत्र में सुचारु और निष्पक्ष पंचायत चुनाव का उदाहरण प्रस्तुत हो सके।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On