March 11, 2025 10:26 PM

Menu

Sonbhadra News : पत्रकार राघवेन्द्र बाजपेयी की हत्या पर आक्रोश, पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि और उठाई न्याय की मांग

Sonbhadra News : पत्रकार राघवेन्द्र बाजपेयी की हत्या ने पत्रकार जगत को झकझोर कर रख दिया है। यह घटना केवल एक व्यक्ति पर हमला नहीं, बल्कि स्वतंत्र पत्रकारिता पर प्रहार है।

Sonbhadra News | Sonprabhat | Ved Vyas Maurya

सोनभद्र। सीतापुर में दैनिक जागरण के पत्रकार राघवेन्द्र बाजपेयी की सरेआम गोली मारकर हत्या किए जाने की घटना से पूरे पत्रकार समाज में आक्रोश व्याप्त है। इसे लेकर पत्रकार एसोसिएशन नगवां की एक आपातकालीन बैठक पूर्व अध्यक्ष डॉ. वेदव्यास सिंह मौर्य की अध्यक्षता में खलियारी में आयोजित की गई, जहां दिवंगत पत्रकार को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दो मिनट का मौन रखा गया।

बैठक में पत्रकारों ने हत्या की कड़ी निंदा करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार से पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और बच्चों को निःशुल्क शिक्षा देने की मांग की।

पत्रकारों पर बढ़ते हमले, सरकार पर उठे सवाल

बैठक को संबोधित करते हुए डॉ. वेदव्यास सिंह मौर्य ने कहा कि पत्रकार समाज का दर्पण होते हैं और सत्य को उजागर करने का कार्य करते हैं, इसी कारण वे अपराधियों और भ्रष्टाचारियों के निशाने पर रहते हैं। उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार से सवाल उठाते हुए कहा कि अगर सरकार पत्रकारों की सुरक्षा की जिम्मेदारी नहीं लेगी, तो आखिर कौन लेगा?

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि रायपुर पुलिस भ्रष्टाचार में पूरी तरह लिप्त है और जब भी कोई पत्रकार सत्य उजागर करने के लिए आवाज उठाता है, तो उसे दबाने की कोशिश की जाती है। उन्होंने यह तक कहा कि उनकी हत्या कराने की साजिश भी रची जा रही है।

सरकार की निष्क्रियता पर नाराजगी

एसोसिएशन के उपाध्यक्ष श्यामसुंदर पाण्डेय ने कहा कि यदि उत्तर प्रदेश सरकार ने इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया तो उसे गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि जब सरेआम एक पत्रकार को दौड़ाकर मौत के घाट उतार दिया गया और अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई, तो इसका सीधा मतलब यही है कि सरकार अपराधियों को संरक्षण दे रही है।

विजय शंकर पाण्डेय ने भी हत्या की कड़ी भर्त्सना करते हुए अपराधियों को फांसी की सजा देने और पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिए जाने की मांग की।

एकजुटता के साथ न्याय की मांग

शोकसभा में उपस्थित सभी पत्रकारों ने इस निर्मम हत्या पर गहरा दुख और आक्रोश व्यक्त किया और दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की।

बैठक में सत्यनारायण मौर्य, संतेश्वर, परसुराम यादव, राजन गुप्ता, कुंज बिहारी यादव, सुनील सिंह, अवधेश कुमार सिंह सहित अन्य पत्रकारों ने भाग लिया और न्याय के लिए आवाज बुलंद की।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On