Sonbhadra News : पत्रकार लोकतंत्र का चौथा स्तंभ, एकता से ही आएगा सकारात्मक बदलाव।

  • शहाबगंज में भारतीय पत्रकार एसोसिएशन का भव्य स्वागत एवं सम्मान समारोह सम्पन्न।

 

सोनभद्र/चंदौली/ आशीष गुप्ता/ जितेंद्र चंद्रवंशी/ सोन प्रभात 

शहाबगंज विकास खण्ड, जनपद चंदौली में भारतीय पत्रकार एसोसिएशन द्वारा एक भव्य, गरिमामय एवं प्रेरणादायक स्वागत एवं सांस्कृतिक समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य संगठन को और अधिक सशक्त बनाना, पत्रकारों की एकता को मजबूत करना तथा संगठन विस्तार के तहत नई जिम्मेदारियों की घोषणा करना रहा। समारोह में पत्रकारिता से जुड़े समसामयिक विषयों पर गंभीर विचार-विमर्श भी हुआ।

कार्यक्रम का नेतृत्व भारतीय पत्रकार एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्रा ने किया। उन्होंने मंच से संगठन के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारतीय पत्रकार एसोसिएशन स्वतंत्र, निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के लिए प्रतिबद्ध है तथा पत्रकारों के अधिकारों और उनकी समस्याओं को मजबूती से उठाने का कार्य निरंतर कर रहा है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष रामाश्रय राय ने की। मुख्य अतिथि के रूप में विधायक कैलाश खरवार आचार्य उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथियों में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह, वरिष्ठ पत्रकार विवेक कुमार पाण्डेय, पूर्व विधायक शिव तपस्या पासवान के पुत्र राजन पासवान, केजी नन्दा हॉस्पिटल चन्दौली के डायरेक्टर आनंद प्रकाश तिवारी, डॉ. ज्ञान प्रकाश सिंह, डॉ. कान्ति त्रिपाठी सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

संगठन विस्तार, नई जिम्मेदारियों की घोषणा

स्वागत एवं सम्मान समारोह के दौरान संगठन विस्तार की दिशा में महत्वपूर्ण घोषणाएं की गईं।राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्रा ने चंद्रभूषण चौबे को वाराणसी मंडल अध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया। उन्हें स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया और उनके उज्ज्वल कार्यकाल की शुभकामनाएं दी गईं।इसी क्रम में प्रशांत कुमार को जनपद चंदौली का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा उन्हें भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने आशा व्यक्त की कि प्रशांत कुमार जिले में संगठन को नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगे और पत्रकारों की समस्याओं को प्रभावी ढंग से उठाएंगे।

पत्रकारिता पर सार्थक चर्चा

 

कार्यक्रम के दौरान “आज के परिवेश में पत्रकारिता का महत्व” विषय पर विस्तृत चर्चा हुई। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार विवेक कुमार पाण्डेय को पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए ‘सोन गौरव सम्मान’, शाल, शील्ड एवं माला पहनाकर सम्मानित किया गया। संस्था द्वारा उनके उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना की गई।

वरिष्ठ पत्रकार विवेक कुमार पाण्डेय ने अपने संबोधन में कहा कि “पत्रकार लोकतंत्र का चौथा स्तंभ हैं और उनकी एकता ही समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकती है।” उन्होंने भारतीय पत्रकार एसोसिएशन द्वारा किए जा रहे संगठनात्मक और सामाजिक कार्यों की सराहना की।

मुख्य अतिथि विधायक कैलाश खरवार आचार्य ने कहा कि पत्रकार समाज का दर्पण होते हैं। भारतीय पत्रकार एसोसिएशन जैसे संगठन पत्रकारों के हित में कार्य कर लोकतंत्र को मजबूत करने का कार्य कर रहे हैं, जो अत्यंत सराहनीय है।

सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ कार्यक्रम

कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित पत्रकारों ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई दी और संगठन को और अधिक मजबूत बनाने का संकल्प लिया। जिलाध्यक्ष चंद्रभूषण चौबे ने सभी आगंतुक पत्रकारों और अतिथियों का स्वागत करते हुए संगठन को जमीनी स्तर पर सशक्त बनाने की प्रतिबद्धता दोहराई।इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी रमेश मौर्या, शशिकांत मिश्रा, फिरोज, चंद्रप्रकाश यादव, कमलेश पाण्डेय, विष्णु देवा, विनोद मौर्य, अभिषेक सिंह, लोकपति सिंह, चंदन श्रीवास्तव, रिंकू विश्वकर्मा, राज कुमार, अजय कुमार, मनोज मिश्र, नईम गाजीपुरी, लल्लन गुप्ता, तालिब अंसारी, अमिताभ मिश्रा, किशन पांडेय, मुन्ना ओझा, दीपू तिवारी, सियाराम मिश्रा, इबरार अली, गोविन्द केशरी, महमूद आलम, वसीम खान सहित अनेक वरिष्ठ एवं युवा पत्रकार उपस्थित रहे।

समारोह के दौरान आपसी परिचय, संगठनात्मक चर्चा और पत्रकारिता से जुड़े समसामयिक मुद्दों पर विचार-विमर्श हुआ। कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण एवं अनुशासित वातावरण में सम्पन्न हुआ और अंत में सभी अतिथियों व पत्रकार साथियों के प्रति आभार व्यक्त किया गया।

भारतीय पत्रकार एसोसिएशन का उद्देश्य पत्रकारों को एक मंच पर लाकर उनकी आवाज को मजबूती प्रदान करना और लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा करना है।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On