April 29, 2025 8:20 PM

Menu

Sonbhadra News : पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ चुर्क चौराहे पर आतंकवाद का पुतला फूंका

Sonbhadra News | संजय सिंह | सोनप्रभात

चुर्क, सोनभद्र। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए बर्बर आतंकी हमले के विरोध में रविवार को चुर्क चौराहे पर भाजपा कार्यकर्ताओं और हिंदू संगठनों ने जोरदार प्रदर्शन किया। भाजपा पिछड़ा मोर्चा जिलाध्यक्ष एवं नगर पंचायत चुर्क-घुर्मा के अध्यक्ष प्रतिनिधि ओम प्रकाश यादव और मंडल अध्यक्ष दिलीप चौबे के नेतृत्व में आतंकवाद का पुतला दहन किया गया और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए गए।

पहलगाम में सनातन धर्म अनुयायियों पर हमला

बताते चलें कि हाल ही में पहलगाम में पाकिस्तानी आतंकवादियों ने भारतीय पर्यटकों को निशाना बनाकर 28 निर्दोष लोगों की हत्या कर दी थी। इस हमले में विशेष रूप से हिंदू और सनातन धर्म के अनुयायियों को टारगेट किया गया था, जिससे देशभर में आक्रोश का माहौल है।

जुलूस निकालकर जताया विरोध

रविवार को शिवसेना एवं भाजपा कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकालते हुए विरोध दर्ज कराया। जुलूस जैसे ही चुर्क बाजार चौराहे पर पहुंचा, वहां पाकिस्तान का पुतला फूंका गया। पूरे वातावरण में ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ और ‘आतंकवाद मुर्दाबाद’ के नारे गूंजते रहे।

दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग

विरोध प्रदर्शन के दौरान ओम प्रकाश यादव ने कहा,

“जो आतंकी भारत की धरती पर मानवता के खिलाफ काम कर रहे हैं और जो उनके समर्थक हैं, उनके खिलाफ कठोरतम कार्रवाई होनी चाहिए। भारत सरकार को चाहिए कि पाकिस्तान में पल रहे आतंक के अड्डों को पूरी तरह से नष्ट कर दे।”

उन्होंने कहा कि भारत के खिलाफ साजिश करने वाले किसी भी व्यक्ति या संगठन को बख्शा नहीं जाना चाहिए।

प्रमुख कार्यकर्ता रहे उपस्थित

इस प्रदर्शन में भाजपा और हिंदू संगठनों के कई प्रमुख कार्यकर्ता शामिल रहे, जिनमें विशेष रूप से —
ओम प्रकाश यादव, दिलीप चौबे, जयराम वर्मा, दीपचंद महतो, प्रशांत सिंह, मनीष सिंह, सूरज चंद्रवंशी, निर्मल कुमार, बब्बू चौबे, संदीप तिवारी, मनोज यादव, राजू जैन, अजय सिंह, रामप्रवेश यादव, सुनील सिंह, हौसला प्रसाद पांडे और गौरव सिंह मौजूद रहे।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On