July 2, 2025 3:03 AM

Menu

Sonbhadra News : पहलगाम हमले के विरोध में इस्लाहुल मुस्लिमीन कमेटी एवं केंद्रीय अखाड़ा कमेटी ने प्रदर्शन कर आतंकवाद का पुतला फूंका 

Sonbhadra News |जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ब्यूरों चीफ सोनभद्र

दुद्धी, सोनभद्र :  तहसील अंतर्गत इस्लाहुल मुस्लिमीन कमेटी सदर रहीम बख्श एवं केंद्रीय अखाड़ा कमेटी दुद्धी सदर सेराज खान  के तत्वाधान में 22 अप्रैल, 2025 कों पहलगाम हमले में पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों द्वारा 27 पर्यटकों की गोली मारकर नृशन्स हिन्दुओं की हत्या के विरोध में हाथों में तिरंगा लेकर सैकड़ो लोगों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद, हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारों के बीच जमकर विरोध प्रदर्शन करते हुए रजा मुस्लिमीन कमेटी सदर रहीम बख्श उर्फ कल्लन खान ने कहाँ की इस हमले में आतंकवादियों ने निहत्थे पर्यटकों को निशाना बनाया था मारे गए लोगों में कई प्रदेशों के पर्यटक और दो विदेशी नागरिक शामिल थे।

इस जघन्यतम घटना की पुरजोर निंदा करते हुए महामहिम राष्ट्रपति के नाम प्रभारी निरीक्षक कोतवाली दुद्धी मनोज सिंह कों ज्ञापन सौंप आतंकवादपरस्त देश पाकिस्तान कों मुंह तोड़ जवाब देने की मांग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की है। वहीं पूर्व केंद्रीय अखाड़ा समिति सदर इब्राहिम खान ने कहाँ आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता।

यह हमला मानवता एवं शांति पर हमला है मुस्लिम समाज आतंकवाद को कतई बर्दाश्त नहीं करेगा। हाथों में तख्ती में भारत अमन चाहता है आतंकवाद नहीं,हर भारतवासी का यही सपना आतंकवाद मुक्त हो देश अपना।

हिंदुस्तान जिंदाबाद पाकिस्तान मुर्दाबाद आदि नारों की गूंज सड़कों सुनाई दें रहीं थीं। जुलूस नगर भ्रमण करते हुए तहसील तिराहे पर  आतंकवाद का पुतला फुक पाकिस्तान के झंडे जलाए। इस मौके पर रजा मुस्लिम कमेटी सचिव मुहम्मद आशिफ खान, पसमांदा कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष रमीज आलम, फतेह मोहम्मद खान, राफे खान, सरफराज शाह, गब्बू खान,जवीं खान,पड्डू खान, शनाउल्लाह खान, टिंकू खान, आदि सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On