Sonbhadra News/Report: Anil Kumar Agrahari
ओबरा,सोनभद्र। पानी भरी पत्थर की बंद पड़ी खदान में 3 दिन से लापता युवक का शव हुआ बरामद
पानी भरे पत्थर की बंद पड़ी खदान में गिरने से युवक पानी में डूबने से हुई मौत ।
तीन दिनों से की जा रही थी युवक के शव की तलाश
![](https://sonprabhat.live/wp-content/uploads/2024/12/img-20241202-wa00022989298896549849042-1024x768.jpg)
अशोक सिंह उर्फ छोटू पुत्र धर्मजीत सिंह निवासी न्यू कालोनी ओबरा का बताया जा रहा मृतक।
बंद पड़े खदान के पास एक मकान में साथियों साथ देर रात पार्टी करने के दौरान हुआ हादसा।
![](https://sonprabhat.live/wp-content/uploads/2024/12/img-20241202-wa00037594364996712425688-1024x768.jpg)
सूचना पर पहुंची पुलिस और अग्निशमन टीम शव की खोजबीन में जुटी रही।
घटना स्थल पर परिजनों सहित लोगों की भारी भीड़ मौजूद।
ओबरा थाना क्षेत्र के बिल्ली मारकुंडी खनन क्षेत्र का मामला।
![](https://sonprabhat.live/wp-content/uploads/2024/12/शुभाजंली-क्लिनिक.png)
![Ad- Shivam Medical](https://sonprabhat.live/wp-content/uploads/2024/12/Your-paragraph-text-1.png)