Sonbhadra News/Report: Anil Kumar Agrahari
चोपन, सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक सोनभद्र श्री अशोक कुमार मीणा के कुशल निर्देशन में जनपद में गैंगेस्टर अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे आज दिनांक 05.12.2024 को थाना चोपन पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 210/24 धारा 3(1) गैंगेस्टर एक्ट से सम्बन्धित 1 अपराधी शिवप्रसाद मिश्रा पुत्र स्व0 श्यामबिहारी मिश्रा, निवासी पूरे पाण्डेय, थाना मऊ आईमा गंगानगर जनपद प्रयागराज, स्थायी पता चंपतपुर (औवार) ताना रानीगंज जनपद प्रतापगढ, द्वारा अवैध धन से अर्जित की गई ।
एक अदद ट्रक सं0 यू0पी0,63टी6318 (अनुमानित कीमत 14 लाख रुपये) को धारा 14(1) गैंगेस्टर एक्ट के तहत जिलाधिकारी सोनभद्र के आदेश के क्रम में नियमानुसार कुर्क किया गया।
info@sonprabhat.live