Sonbhadra News/Report: बाबू लाल शर्मा सोनभद्र
म्योरपुर, सोनभद्र। स्थानीय थाना पुलिस ने दूसरे बैंक खाते में गई रकम वापस कराई। दूसरे खाते में गई रकम वापस मिलने पर युवक ने राहत महसूस की।
विगत दिनों जय प्रकाश पुत्र पूण्य देव सिंह निवासी झींगुरदह सिंगरौली मध्य प्रदेश ने गलती से म्योरपुर निवासी सुधांशु के खाते में बीस हजार रुपए ट्रांसफर कर दिया। रूपये वापस नहीं मिलने पर भुक्तभोगी ने म्योरपुर थानाध्यक्ष को मामले से अवगत कराया।मामला संज्ञान में आते ही म्योरपुर थाना प्रभारी हेमंत सिंह ने दो घंटे के भीतर युवक का बीस हजार रुपए दिला दिया।रूपये मिलते ही युवक ने थानाध्यक्ष की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए अपने घर चला गया।