January 28, 2025 8:26 AM

Menu

Sonbhadra News: पुलिस स्मृति दिवस पर सोनभद्र एस पी समेत पुलिस टीम ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि।

Sonbhadra News: जिले में ‘पुलिस स्मृति दिवस’ के मौके पर सोनभद्र पुलिस अधीक्षक समेत पुलिस अधिकारियों द्वारा पुलिस लाइन चुर्क में अमर शहीद जवानों को श्रद्धा सुमन पुष्प अर्पित करते हुए भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

क्यों मनाते हैं पुलिस स्मृति दिवस:

21 अक्टूबर 1959 का दिन था, लद्दाख के हॉट-स्प्रिंग के पास CRPF (केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल) की पेट्रोलिंग पार्टी के तीन ऑफिसर्स को भारत-तिब्बत बॉर्डर पर चीनी सैनिकों ने अपनी हिरासत में ले लिया, अगले दिन जब उनकी तलाश में सीआरपीएफ की टीमें गई तो उन पर पहले से घात लगाकर बैठे चीनी सैनिकों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी । सीआरपीएफ के जवानों ने भी उस हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया लेकिन उस अचानक हुए हमले में सीआरपीएफ के 10 जवान शहीद हो गए तथा सात अन्य जवान घायल हो गए, उसी दिन से उन 10 वीर सीआरपीएफ जवानों की शहादत को याद करते हुए प्रत्येक वर्ष संपूर्ण भारतवर्ष में 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस के रूप में मनाया जाता है।



जनवरी 1960 में भारत के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पुलिस महानिरीक्षकों की वार्षिक बैठक में लिए गए निर्णय के बाद से ” प्रत्येक वर्ष ड्यूटी के दौरान अपनी जान गंवाने वाले और लद्दाख में शहीद हुए वीर पुलिसकर्मियों के बलिदान के सम्मान में हर वर्ष 21 अक्टूबर को (पुलिस स्मृति दिवस) नेशनल पुलिस डे मनाया जाता है ।

उपरोक्त परिपेक्ष में प्रत्येक वर्ष की भाँति आज दिनांक 21-10-2024 को पुलिस स्मृति दिवस-2024 पर पुलिस अधीक्षक सोनभद्र श्री अशोक कुमार मीणा द्वारा पुलिस लाइन में शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित कर कर्तव्यपथ पर अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले शहीद पुलिस कर्मियों को भावभीनी श्रद्धान्जलि अर्पित कर सलामी दी गयी। इस दौरान महोदय द्वारा श्रीमान पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0, लखनऊ के संदेश से सभी पुलिसकर्मियों को अवगत कराते हुए विगत एक वर्ष में अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए शहीद हुए पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को याद करते हुए उनकी शहादत के विषय में बताया गया ।

इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन श्री त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी, अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री कालू सिंह, समस्त क्षेत्राधिकारीगण, प्रतिसार निरीक्षक, समस्त थाना प्रभारी सहित अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण आदि उपस्थित रहे ।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On