February 22, 2025 6:37 PM

Menu

Sonbhadra News : पेड़ से गिरकर 13 वर्षीय बालक की दर्दनाक मौत, गांव में शोक की लहर

Sonbhadra News | Ved Vyas Mourya

सोनभद्र। रामपुर बरकोनिया थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में रविवार की शाम 13 वर्षीय बालक की पेड़ से गिरकर मौत हो गई। घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सोमवार को अंत्यपरीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

कैसे हुई घटना?

मृतक आकाश (पुत्र विनोद चेरो) रविवार शाम घाघर नदी के किनारे टहल रहा था। उसी दौरान गांव की एक महिला, जो शिक्षा मित्र बताई जा रही है, किसी काम से इमली के पेड़ की डाली कटवाने के लिए आकाश को पेड़ पर चढ़ा दिया। आकाश ने कई डालियां काट भी दीं, लेकिन एक डाली काटते समय संतुलन बिगड़ गया और वह डाल समेत सीधे चट्टान पर सिर के बल गिर गया। गिरते ही उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

गांव में मचा कोहराम

घटना की खबर मिलते ही गांव में मातम पसर गया। आनन-फानन में लोग आकाश को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, चतरा पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजन शव को घर ले आए।

पिता की गैरमौजूदगी में हुआ हादसा

घटना के समय मृतक के पिता विनोद चेरो बाहर काम के सिलसिले में गए हुए थे। सुबह जब उन्हें घटना की सूचना मिली, तो वह तुरंत घर पहुंचे और फिर पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और फिर परिजनों को सौंप दिया।

परिजनों ने जताई कार्रवाई की मांग

आकाश के परिजनों का कहना है कि महिला की लापरवाही से ही यह दर्दनाक घटना हुई। परिवार ने मांग की है कि महिला के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाए। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आवश्यक कानूनी प्रक्रिया अपनाई जा रही है।

गांव में शोक की लहर

13 वर्षीय आकाश की असमय मृत्यु से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। परिजन गहरे सदमे में हैं और गांववाले भी इस दुखद घटना से मर्माहत हैं। अब देखना होगा कि पुलिस इस मामले में आगे क्या कदम उठाती है।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On