December 23, 2024 7:17 AM

Menu

Sonbhadra News: बंदर के आतंक से नगरवासी भयभीत दर्जन भर लोगों पर कर चुका है हमला ।

• वन विभाग की टीम ,प्रशासन एवं नगर पंचायत चोपन ने किया बंदर का रेस्क्यू खबर लिखे जाने तक रहे नाकाम*

Sonbhadra News/Report : अनिल कुमार अग्रहरी

चोपन, सोनभद्र। नगर में लगभग एक सप्ताह से एक बंदर ने उत्पात मचा कर रखे हुआ है अभी तक एक दर्जन से ऊपर लोगों पर हमला कर चुका है जिसके चलते नगरवासी काफी भयभीत हैं बताया जा रहा है कि लाल मुंह वाला बंदर एक सप्ताह से नगर के विभिन्न, स्थानों पर पहुंच जा रहा है।

किसी के दुकान में घुसकर उत्पात मचा रहा है तो किसी के वाहन पर चढ़ कर बैठ जा रहा है कभी सब्जी मंडी में पहुंच जा रहा है यदि कोई कुछ करता है तो हमला कर दे रहा है राहगिरों को भी अपना शिकार बना ले रहा है गुरूवार को उस समय हड़कंप मच गया जब यह बंदर रेलवे इंटर कालेज में पहुंच गया जिसके बाद कालेज में अफरातफरी मच गई अध्यापकों द्वारा वन विभाग को सुचना दी गई लेकिन वन विभाग नहीं पहुंचा।

जिसके बाद कुछ देर उत्पात मचाने के बाद वह दुसरी तरफ चला गया कुल मिलाकर समय रहते इसको नहीं पकड़ा गया तो और भी लोगों को अपना शिकार बना सकता है लोगों ने वन विभाग से अपील किया है कि जल्द से जल्द बंदर को पकड़ कर जंगल में छोड़े ताकि लोग सुरक्षित रह सकें। इस बाबत  डाला वन क्षेत्राधिकारी इन्द्र जीत पाल से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि बन्दर पकड़ने का हमारे पास कोई शासनादेश नहीं है यह कार्य नगर निकाय करेगी।

वही नगर पंचायत  चोपन अधिशासी अधिकारी मधुसूदन जायसवाल से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि हमारे पास ऐसी स्थिति से निपटने के लिए कोई एक्सपर्ट नहीं  है , आपको बताते चलें कि आज रविवार के दिन वन विभाग की टीम एवं प्रशासन नगर पंचायत चोपन के लोगों ने मिलकर बंदर का रेस्क्यू करने का प्रयास किया लेकिन खबर लिखे जाने तक उसको पकड़ नहीं जा सका

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On