July 1, 2025 7:07 AM

Menu

Sonbhadra News : बकरिहवा–बीजपुर सड़क मरम्मत अटकी, बजट लैप्स होने से कार्य रुका

Sonbhadra News | Sonprabhat | Vinod Gupta

बीजपुर (सोनभद्र)। क्षेत्र की बकरिहवा–बीजपुर सड़क की मरम्मत फिलहाल अधर में लटक गई है, क्योंकि लोक निर्माण विभाग (PWD) को इस कार्य के लिए आवंटित बजट 31 मार्च को लैप्स हो गया। इससे स्थानीय लोगों की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है, जो लंबे समय से इस सड़क के सुधार की प्रतीक्षा कर रहे थे।

बजट स्वीकृति न मिलने से अटका कार्य

लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता विनोद भारती ने जानकारी दी कि अप्रैल के पहले सप्ताह में सड़क की मरम्मत और पेंटिंग का कार्य शुरू किया जाना था, लेकिन बजट की स्वीकृति न होने के कारण इसे रोक दिया गया है। उन्होंने बताया कि नई स्वीकृति के लिए शासन को पत्राचार भेजा जाएगा, और जब पुनः बजट स्वीकृत होगा, तब मरम्मत कार्य शुरू किया जाएगा। हालांकि, इस प्रक्रिया में कितना समय लगेगा, इसका अनुमान लगाना मुश्किल है।

खस्ताहाल सड़क बनी ‘खूनी सड़क’

बकरिहवा–बीजपुर सड़क पिछले चार वर्षों से जर्जर स्थिति में है। भारी वाहन परिवहन और रखरखाव की कमी के कारण सड़क जगह-जगह गड्ढों में तब्दील हो गई है। स्थानीय लोगों ने इस सड़क को ‘खूनी सड़क’ नाम दे दिया है, क्योंकि बीते तीन वर्षों में इस मार्ग पर कई जानलेवा दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। गड्ढों की हालत इतनी खराब है कि उनकी गिनती तक संभव नहीं है।

जनप्रतिनिधियों के आश्वासन बेअसर

क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने कई बार सड़क मरम्मत को लेकर जनता से आश्वासन दिया था, लेकिन बजट की कमी के चलते अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा सका। स्थानीय लोगों में सरकार और प्रशासन के प्रति नाराजगी बढ़ रही है, क्योंकि खराब सड़कें यात्रियों की जान के लिए खतरा बनी हुई हैं।

सावधानी बरतने की अपील

विभागीय अधिकारियों के अनुसार, सड़क की मरम्मत कब होगी, यह भविष्य के गर्त में है। इस बीच, प्रशासन ने यात्रियों से सतर्कता बरतने की अपील की है। स्थानीय नागरिकों से अनुरोध किया गया है कि इस मार्ग पर सफर करते समय पूरी सावधानी बरतें क्योंकि सड़क की खस्ताहाल स्थिति दुर्घटनाओं को निमंत्रण दे रही है।

 

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On