Sonbhadra News/Report: Sonprabhat
सोनभद्र। जनपद के बभनी थाना अंतर्गत सवरा गांव के मुख्य मार्ग पर शॉर्ट शर्किट की वजह से एक ट्रेलर में भीषण आग लग गई,आग लगने से ट्रेलर पुरी तरह जलकर खाक हो गई।
अचानक आग लगने से गनीमत रही कि चालक और परिचालक गाड़ी से कुदकर जान बचाने में कामयाब रहे।
काफी देर बाद सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस व फायर कर्मियों ने आग को बुझाया, तब तक ट्रेलर पूरी तरह जल चुका था। घटना की जानकारी होते ही स्थानीय लोगों में मचा हड़कंप। आग लगी घटना से अंबिकापुर- वाराणसी मुख्य मार्ग घंटों रहा जाम। स्थानीय लोगों की जुटी भीड़।
info@sonprabhat.live