Sonbhadra News/Report : Anil Kumar Agrahari
डाला, सोनभद्र। चोपन थाना क्षेत्र के बग्घानाला डीडी गुप्ता पेट्रोल पंप के पास समय करीब 9:15 बजे रात्रि पर बस CG 04 ZF 0786 माता रानी ट्रेवल्स जो छत्तीसगढ़ से दर्शन पूजन हेतु निकले थे दिन में लगभग 1:00 बजे वैष्णो मंदिर डाला में ठहराव के उपरांत बनारस के लिए निकलने पर बग्घानाला के पास ब्रेकर पर सामने चल रही हाईवा द्वारा अचानक ब्रेक लगाने से अनियंत्रित होकर हाईवे में पीछे से हल्का टकरा जाने से दुर्घटना ग्रस्त हो गई है।
जिसमें बैठे सभी यात्री सुरक्षित हैं किसी को किसी प्रकार की चोट नहीं लगी है यातायात सुचारू रूप से चल रहा है कानून व्यवस्था की कोई समस्या नहीं है। यात्रियों को वाराणसी भेजने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है।मौके पर चोपन पुलिस रही मौजूद।