Sonbhadra News/Report: जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ब्यूरों चीफ सोनभद्र
सोनभद्र। जिले मे बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में हिन्दू रक्षा समिति के बैनर तले हिंदू संगठनों ने कलेक्ट्रेट में जोरदार प्रदर्शन के बाद डीएम को ज्ञापन सौंपा।प्रदर्शन के दौरान दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता भी वहां मौजूद रहे।
हिंदू रक्षा समिति के नरसिंह त्रिपाठी और भाजपा जिला अध्यक्ष नंदलाल गुप्ता के नेतृत्व में हुआ प्रदर्शन।
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में आज सोनभद्र के जिलाधिकारी कार्यालय पर हिंदू संगठनों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार प्रदर्शन किया गया जिसमें हिंदू रक्षा समिति के नरसिंह त्रिपाठी ने भारत सरकार से मांग की की बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को बंद करने के लिए भारत सरकार बांग्लादेश में हस्तक्षेप करें।
उन्होंने बताया कि जिस समय बांग्लादेश भुखमरी के कगार पर था तो इस्कॉन के अध्यक्ष स्वामी चिन्मय दास कई देशों से चंदा लेकर बांग्लादेश का सहयोग किया और आज बांग्लादेश उन्हीं को गिरफ्तार करके हिंदुओं का दमन करने की नीति अपना रही है जो स्वीकार नहीं है बांग्लादेश सरकार और अविलंब चिन्मय दास को रिहा करें हिंदुओं पर अत्याचार बंद करें ।
info@sonprabhat.live