Sonbhadra News/Report: अनिल कुमार अग्रहरि
डाला, सोनभद्र। वन प्रभाग ओबरा क्षेत्र के अंतर्गत बीट डाला बारी छठ घाट, इंटेक व पंचू डीह सोन नदी से रात के अंधेरे में अवैध बालू खनन जोरों पर जारी है वहीं वन विभाग के साथ प्रशासन की कट रही चांदी, जानकारी के मुताबिक वन प्रभाग ओबरा क्षेत्र के अंतर्गत डाला बारी छठ घाट बीट गोराह दह इंटेक बीट के साथ पंचू डीह बीट में रात के अंधेरे में बालू खनन कर्ताओं की सक्रियता तेजी से बढ़ती जा रही है जिसके आगे वन विभाग मैन धारण किये है।
जिसको लेकर आस पास के ग्रामीणों ने बताया कि डाला बारी छठ घाट सोन नदी के आसपास क्षेत्र से बालू खनन कर्ताओं द्वारा रातभर कई ट्रैक्टर व टीपर को लगाकर सोन नदी से अवैध बालू लोड कर डाला बारी एव चोपन गांव के रास्ते बेफिक्र होकर धड़ल्ले से अवैध बालू खनन कर परिवहन किया जाता है अवैध बालू खनन कर्ताओं को ना ही यहा प्रशासन का डर है ना ही वन विभाग का डर है जिसे देख ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि वन विभाग और स्थानीय प्रशासन से सांठगांठ कर अवैध बालू खनन जोरों पर किया जा रहा है इसके अलावा भी गोरा दह,इंटेक व पंचू डीह सोन नदी से भी अवैध बालू खनन किया जाता है वहीं खनन कर्ता इतने सातिर है कि एक दिन डाला बारी छठ घाट से तो दुसरे दिन गोरा दह,इंटेक व पंचू डीह सोन नदी से अवैध बालू खनन कर परिवहन करते हैं ताकि लोगों के नजर में ना आए।
जहां वन विभाग के दरोगा व वन कर्मचारी बेफ्रिक होकर रात में आराम फरमाते हैं और अवैध बालू खनन कर्ता रातभर जाग कर अवैध बालू खनन कर परिवहन करते हैं।वहीं संबंध में रेंजर इंद्रजीत पाल से फोन के माध्यम से जानकारी लेना चाहा तो रेजर शाहब फोन उठाना मुनासिब नहीं समझा और फोन रिसीव नहीं किया। जिसके उपरांत वन प्रभाग ओबरा डीएफओ अनुराग प्रियदर्शी से इस संबंध में जानकारी हेतु कई बार फोन लगाया गया तो उनका भी फोन रिसीव नहीं हुआ।
इसके बाद लोगों ने बताया कि समय पर ना ही डाला रेंजर का ना ही डीएफओ शाहब का फोन लगाने पर फोन रिसीव नहीं होता है ताकि क्षेत्र की समस्या से अवगत कराया जा सके।
info@sonprabhat.live