December 23, 2024 7:17 AM

Menu

Sonbhadra News: बैंकों के निजीकरण को रोकने हेतु सपा सांसद ने केन्द्रीय वित्त मंत्री को लिखा पत्र

Sonbhadra News/Report: संजय सिंह

चुर्क, सोनभद्र। समाजवादी पार्टी के राबर्ट्सगंज लोकसभा सांसद छोटेलाल खरवार ने केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को बैको के निजीकरण को रोकने के लिए एक पत्र लिखा तथा उसके खिलाफ सदन में भी बोला कि बैंक के निजीकरण के कारण मौजूदा समय में कर्मचारियों के साथ-साथ ग्राहकों को तरह-तरह के परेशानियों को झेलना पड़ता है। निजीकरण ना किया जाए,आरक्षण के तहत युवाओं को नौकरी दिया जाए। बैंक व किसी जगह पर आरक्षण के तहत नौकरी दिए जाएं, सीधे भर्ती न किए जाएं।

निरजीकरण से देश की युवा पीढ़ी परेशान है एवं मौजूदा सरकार के प्रति उनका आक्रोश है माननीय मंत्री महोदया जी को मैं बैंक में हो रहे धांधली की ओर ध्यान आकर्षित कराना चाहता हं। बैक दवारा जो लोन किया जाता है वह आसानी से लोन नहीं होता है, बैंक के चक्कर लगाते लगाते लोग थक जाते हैं फिर बैंक के दलालों से मिली-भगत से कुछ अंदर बात होने के बाद तब लोन पास होता है। देश में बड़े-बड़े लोगों को जैसे अड़ानी, अंबानी उदयोगपतियों को 3 या 4% पर आसानी से लोन मिलता है। तथा उनका पैसा सरकार द्वार माफ कर दिया जाता है और वही गरीब लोगो से लगभग 9 से 12% तक ब्याज लिया जाते है, और जबरन वसूला जाता है एवं जेल तक भेजा जाता है। जिससे गरीब, किसान, व्यापारी सभी लोग परेशान हैं। उदयोगपतियों के तरह उपरोक्त सभी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, गरीब, किसान, मजदूर, व्यापारीयों सहित अन्य लोगो का कर्ज माफ किया जाए। इसमें सुधार करने की आवश्यकता है।

देश-प्रदेश के अन्सूचित जाति, अनुसूचित जनजाति व मध्य वर्ग तथा सभी जाति के गरीब लोगों को सस्ता लोन कम ब्याज पर 30% सब्सिड़ी पर उपलब्ध कराना चाहिए तथा बकरी, भेड, गाय, भैस, कृषि, व्यवसायिक इत्यादि लोन देकर गरीबं का उत्थान करना चाहिए।

देश में सभी बड़े लोगों से टैक्स देते है तो वह पैसा बैंक में ही जाता है, उस पैसे से गरीबों को 30% सब्सिडी छूट देकर उत्थान करना चाहिए।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On