Sonbhadra News/Report: बाबू लाल शर्मा
म्योरपुर, सोनभद्र। विकासखंड अंतर्गत खैराही मुख्य मार्ग से खैराही गांव तक बनने वाली 3 किमी लंबी सड़क निर्माण कार्य का बुधवार को ब्लॉक प्रमुख मानसिंह गोंड ने भूमि पूजन कर शुभारंभ किया।
श्री सिंह ने बताया की सड़क निर्माण कार्य पीडब्ल्यूडी द्वारा लगभग एक करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा।इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख मानसिंह गोंड ने कहा 10 से 12 वर्ष पूर्व यह सड़क ग्रामीण अभियंत्रण कार्यदाई संस्था द्वारा बनाया गया था जिसके बाद बहुत ज्यादा खंडहर हो गया था जिसको लेकर काफी प्रयास किया गया जिसके बाद पीडब्ल्यूडी को हैंडओवर किया गया ।, “यह सड़क क्षेत्र के लोगों को सुगम परिवहन सुविधा प्रदान करेगी और विकास को गति देगी। हमारी प्राथमिकता क्षेत्र के हर गांव को मुख्य सड़कों से जोड़ने की है।
स्थानीय निवासियों ने इस पहल का स्वागत किया और इसे गांव के विकास में एक महत्वपूर्ण कदम बताया । ग्राम प्रधान खैराहि सीताराम और दिनेश जयसवाल ने कहा की लगभग 20 साल से इस सड़क का मरम्मत नही हो पाया था जिसको लेकर काफी प्रयास किया गया और अंततः आज इस सड़क का भूमि पूजन कर सुभारम्भ कराया गया।जिसको लेकर ग्रामीणों में काफी उत्साह है।ठिकेदार बाबूराम गुप्ता ने बताया की कार्य एक दो दिन में शुरू करा दिया जायेगा।इस दौरान ग्राम प्रधान प्रतिनिधि खैराही सीताराम,ग्राम प्रधान रांटोला दिनेश जयसवाल,ग्राम प्रधान किरवानी बुद्धिनारायण,समाज सेवी जगत अग्रहरी,हाजी ,लालबाबू,सुधीर,समेत गांव के तमाम गणमान्य लोग और स्थानीय जनता मौजूद रही।