December 23, 2024 1:42 AM

Menu

Sonbhadra News: ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी में शिक्षा के चहुमुखी विकास पर चर्चा, 218 प्रधानाध्यापकों व 58 ग्राम प्रधानों ने लिया हिस्सा

बच्चों के शिक्षा में उत्तरोत्तर प्रगति के लिए खंड विकास अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी की उपस्थिति में हुआ खुला संवाद

Sonbhadra News/Report: जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ब्यूरो चीफ सोनभद्र

दुद्धी, सोनभद्र। ब्लाक स्तरीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन ब्लाक संसाधन केंद्र दुद्धी परिसर में गुरुवार को खंड शिक्षा अधिकारी महेंद्र मौर्या की अध्यक्षता में आयोजित की गई।

कार्यशाला के मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी  निखिल यादव ने मां सरस्वती की प्रतिमा का अनावरण करते हुए दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान मुख्य अतिथि ने कहा कि इस कार्यशाला का उद्देश है कि बच्चों की शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार की जाए ।

बच्चो ने शिक्षा स्तर के सुधार के लिए माता पिता के आलावा ग्राम प्रधान/प्रधानाध्यापक भी ध्यान दे। अभिभावकों की जिम्मेदारी बनती है कि बच्चों को घर भी ध्यान दे कि बच्चे पढ़ रहे है है कि नहीं। खंड शिक्षा अधिकारी महेंद्र कुमार मौर्य ने अभिभावक जनप्रतिनिधि एवं बच्चों में समन्वय स्थापित करने के लिए अध्यापकों का सहयोग करने का सुझाव दिया। खंड विकास अधिकारी विशाल चौरसिया ने हर घर शिक्षा का अलख जगाने के लिए प्रेरित लोगों कों प्रेरित किया। 

एआरपी मनोज कुमार जायसवाल ने उदबोधन में कहाँ की निपुण भारत हेतु चलाए जा रहे सरकार के विभिन्न उपक्रमों का शानदार क्रियान्वयन विद्यालय में अध्यापक कर रहे जिससे शिक्षा के स्तर में क्रांतिकारी परिवर्तन हुआ है। जनप्रतिनिधियों एवं मीडिया से एक नजर शैक्षिक गतिविधियों पर ध्यान देने की अपील की गई। एआरपी अखिलेश कुमार द्वारा बालिकाओं की शिक्षा के संदर्भ में कहा गया कि विद्यालय के शिक्षा के उपरांत घरेलू कामों से बालिकाओं को शिक्षा के लिए उत्प्रेरित घर में पढ़ाई करने की जरूरत हैं साथ ही घर से निकलकर विद्यालय आवागमन में बालिकाओं को घर से विद्यालय तक किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो इसके लिए जनप्रतिनिधि अच्छा माहौल दे और मनचलो पर कड़ी निगाह रखें। एआरपी ऋषि नारायण, संतोष कुमार सिंह, स्कूल छोड़ने वाले बच्चों एवं डीबीटी आदि विषयों पर प्रकाश डाला। प्रधान संघ पूर्व अध्यक्ष दिनेश यादव ने मिड डे मील में बच्चों को प्रदान कराये जा रहे भोजन की गुणवत्ता की जांच समय-समय पर करने का सुझाव दिया।

कार्यक्रम का संचालन अविनाश वाह वाह ने किया। कार्यक्रम में 218 विद्यालयों के प्रधानाध्यापक तथा 58 ग्राम पंचायत प्रधान ने ऐतिहासिक रूप से हिस्सा लिया। छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमो ने मनमोहित किया।

इस दौरान एडीओ पंचायत आशुतोष श्रीवास्तव, सीडीपीओ मनोज सिंह डीपीसी अनिल केशरी,दिनेश यादव,बृजेश कुशवाहा,श्याम,प्रधान,नकछेदी यादव  भोला अग्रहरि,बिहारी मुसई राम,मनोज जायसवाल,प्रवीण द्विवेदी आदि दर्जनों गांव के ग्राम प्रधान एवं अध्यापक अध्यापिका मौके पर मौजूद रहे ।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On