Sonbhadra News: भक्ति रस में डूबा दुद्धी – श्रीमद् भागवत कथा का सातवाँ दिन रहा भक्तिमय

Sonbhadra News | जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी, ब्यूरो चीफ – सोनभद्र

दुद्धी, सोनभद्र: श्री श्री 1008 रामानुजाचार्य वैष्णव मणि स्वामी नारायणाचार्य महाराज जी के पावन सान्निध्य में चल रहे श्री श्री सुदर्शन महायज्ञ एवं 21 कुंडीय हवन, पूजन तथा संगीतमयी श्रीमद् भागवत कथा का सातवाँ दिन बुधवार को रामलीला खेल मैदान, दुद्धी में भक्ति भाव से परिपूर्ण रहा।

संगीतमयी कथा के दौरान पूज्य महाराज श्री ने श्रीमद् भागवत पुराण के अनुसार प्रेम के नौ रूपोंरति, प्रेम, स्नेह, मान, प्रणय, राग, अनुराग, भाव, और महाभाव — का सुंदर विवेचन करते हुए ब्रजधाम के मर्मस्पर्शी वर्णन से उपस्थित श्रद्धालुओं को भक्ति रस में सराबोर कर दिया।


ब्रज धाम का दिव्य वर्णन

महाराज श्री ने कहा कि जब भगवान श्रीकृष्ण के दर्शन हेतु भगवान भोलेनाथ ब्रजधाम पधारे, तो वहाँ पहुँचकर वे छह माह तक अपनी सुध-बुध खो बैठे।
उन्होंने बताया कि ब्रजधाम केवल एक तीर्थ स्थल नहीं, बल्कि वह स्थान है जहाँ भगवान श्रीकृष्ण कण-कण में विराजमान हैं।


पूर्णिमाओं का आध्यात्मिक महत्व

कथा में महाराज श्री ने बताया कि

  • भाद्रपद कृष्ण पक्ष में कृष्ण जन्मोत्सव के समय भक्ति में लीन रहना अत्यंत पुण्यकारी होता है।

  • शरद पूर्णिमा को अमृत वर्षा के समय अमृतरस खीर का सेवन शास्त्रसम्मत विधान है।

  • वहीं कार्तिक पूर्णिमा की रात्रि मां लक्ष्मी की आराधना का सर्वोत्तम अवसर है, जब निर्धन भी परम वैभव प्राप्त कर सकते हैं।


कथा का संदेश

महाराज श्री ने कहा कि कलियुग में कथा श्रवण और सत्संग ही वह नौका है जो मनुष्य को भवसागर से पार कराती है।
उन्होंने चेताया कि अहंकार मनुष्य को परमात्मा से दूर कर देता है। अतः भक्ति मार्ग पर चलने के लिए त्याग और समर्पण का भाव अनिवार्य है।


सम्मान एवं आयोजन

कार्यक्रम में धार्मिक, सामाजिक एवं पत्रकारिता क्षेत्र से जुड़े लोगों को मां भारती जन सेवा ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी अनिल कुमार हलुवाई द्वारा अंगवस्त्रम ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।


पूर्णाहुति एवं भव्य भंडारे की घोषणा

आयोजन समिति ने बताया कि 17 अक्टूबर 2025 (शुक्रवार) को महायज्ञ की पूर्णाहुति के उपरांत रामलीला खेल मैदान में भव्य भंडारे का आयोजन किया जाएगा।
ट्रस्ट द्वारा समस्त सनातन धर्मावलंबियों से उपस्थित होकर यज्ञ, हवन, पूजन एवं भंडारे में सहभागिता करने और पुण्य लाभ प्राप्त करने की अपील की गई है।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On